School Closed: अचानक सरकार ने स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया, इतने दिन स्कूल रहेंगे बंद

School Closed:- तेलंगाना राज्य के स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. तेलंगाना सरकार की तरफ से ऐलान किया गया है कि मेदाराम जथरा के कारण मुलुगु जिले में स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. यह दक्षिण भारत का काफ़ी लोकप्रिय व्यापार मेला है, जिसे देखते हुए जिला कलेक्टर त्रिपाठी ने 21, 22, 23 और 24 फरवरी, 2024 को मुलुगु जिले भर के स्कूलों और कॉलेजों के लिए छुट्टी घोषित करने के ऑर्डर दे दिए हैं.

चार दिन बंद रहेंगे स्कूल School Closed

यारी आदेश के अनुसार 21, 22, 23 और 24 फरवरी को सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे. इन तारीखों पर जब मेदाराम जराथा आयोजित किया जाएगा. मेदाराम मेला एशिया के सबसे बड़े आदिवासी मेले के रूप में जाना जाता है. मेदाराम सम्मक्का सरलम्मा जतारा को कई बार तेलंगाना कुंभ मेले के रूप में वर्णित किया जाता है. इस प्रकार मेले की वजह से छुट्टियां होने के कारण बच्चों की मौज हो गई है.

School Closed

चलाई गई है विशेष ट्रेन

अर्धवार्षिक उत्सव के लिए तेलंगाना के विभिन्न स्थानों से मेडाराम की यात्रा करने वाले भक्तों की सहायता के लिए, केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री ने 21 फरवरी से 24 फरवरी तक विशेष ट्रेनें चलाने का भी निर्णय लिया है. पर्यटन विभाग ने मेडाराम महा जतरा उत्सव में भाग लेने वाले तीर्थयात्रियों के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं भी संचालित की है. हेलीकॉप्टर सेवा बेंगलुरु स्थित थुम्बी एविएशन की तरफ से चलाई जा रही है. ये सेवाएं पिछले हफ्ते 17 फरवरी को शुरू हो चुकी है.

Also Read:- क्या 1 हजार रूपये का नया नोट होगा जारी, देखिये RBI ने क्या कहा कब लांच होगा

कुंभ मेले की की जाती है मेजबानी

मेदाराम महाजातरा मेदाराम द्वारा कुंभ मेले की मेजबानी की जाती है. इस उत्सव में न केवल तेलंगाना बल्कि आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों से भी लाखों श्रद्धालु आते है. यह पर्व आदिवासी परंपराओं के अनुसार चार दिनों तक धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है. तेलंगाना में आदिवासी मूल का एक छोटा सा त्योहार पिछले आठ सालों में एक प्रमुख तीर्थयात्रा बन चुका है. मेदाराम जथारा उत्सव का आयोजन हर दो साल में मुलुगु जिले के घने जंगलों के बीच में तडवई मंडल के मेदाराम गांव में किया जाता है. इस जथारा के लिए 1998 के दौरान राज्य महोत्सव के रूप में घोषणा की गई थी. इस साल जथारा 21 फरवरी से 24 फरवरी 2024 (4 दिवसीय) तक आयोजित होने जा रहा है.

सुनील कुमार

मेरा नाम सुनील कुमार है और मैं इस ब्लॉग का लेखक हूँ| मैं इस ब्लॉग पर सभी सरकारी और प्राइवेट जॉब वैकेंसीज और सरकारी योजना के बारे में हर रोज नए अपडेट देता रहता हूँ|

Leave a Comment