Winter Vacation:- उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है. ठंड अपने चरम पर जा पहुंची है. ठंड से बड़े हो या बच्चे हर कोई परेशान है. चल रही ठंडी हवाओं और धुंध की वजह से स्कूलों की छुट्टियां भी हो चुकी हैं. बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूलों ने छुट्टियों में इजाफा भी कर दिया है. मौसम को ध्यान में रखते हुए दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने प्राइमरी स्कूल के बच्चों की छुट्टियां आगे बढ़ाने का आदेश जारी किया है. दिल्ली के सभी स्कूल पहले 6 जनवरी, 2024 तक बंद रखने के आदेश दिए गए थे मगर अब बढ़ती हुई ठंड को ध्यान में रखते हुए छुट्टियों को आगे बढ़ाते हुए स्कूलों को 10 जनवरी, 2024 तक बंद रखने का नोटिस जारी किया गया था.
12 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी के आदेश के मुताबिक , सभी प्राइमरी स्कूल 12 जनवरी, 2024 तक बंद रहेंगे. 12 जनवरी को शुक्रवार है. इसका अर्थ है कि दिल्ली के प्राइमरी स्कूल अब 14 जनवरी, 2024 तक बंद रहेंगे. इसके बाद 15 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर स्कूल की छुट्टी रहेगी. इस प्रकार दिल्ली के प्राइमरी स्कूल अब 16 जनवरी, 2024 (मंगलवार) से खुलेंगे.
नवंबर में भी हुई थी छुट्टियां
आठवीं तक के विद्यार्थियों की तो छुट्टी रहेगी जबकि 9 से 12वीं तक की कक्षाओं के समय में बदलाव किया गया है. 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल सुबह 10 बजे शुरू होगा और दोपहर में 3 बजे उनकी छुट्टी हो जाएगी. दिल्ली में प्रदूषण को देखते हुए भी छुट्टियां की गई थी. यह छुट्टियां 9 नवंबर से 18 नवंबर 2023 तक की गई थी. इन छुट्टियों को विंटर सेशन में मिलते हुए अब 1 जनवरी से 6 जनवरी 2024 तक छुट्टियां की गई थी.
Also Read:- ई श्रम कार्ड की नई लिस्ट अभी अभी जारी हुई सिर्फ इन लोगों के खाते में ही आएगा पैसा