Winter Vacation:- आज 26 जनवरी है. पूरे देश में 26 जनवरी का बहुत महत्व है. 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ था. उस दिन से लेकर आज तक 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. इस दिन कर्तव्य पथ पर परेड होती है. अलग-अलग राज्यों की झांकियां निकलती है. आज के दिन यहां भारत के राष्ट्रपति ध्वजारोहण करते हैं और भारत की सेनाएं अपने शौर्य की झांकी दिखाती हैं.
26 जनवरी को होता है ध्वजारोहण
स्कूल, कॉलेज सहित सभी संस्थानों में 26 जनवरी को ध्वजारोहण होता है और देशभक्ति के कार्यक्रम का आयोजन होता है. कई स्कूलों में तो इस दिन कार्यक्रम होते हैं और कई स्कूलों में छुट्टी रहती है. ऐसे में लिए जानते हैं कि क्या इस दिन स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी .
ठंड के कारण स्कूलों में है छुट्टियां
वैसे तो ठंड को देखते हुए कई राज्यों में स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई है. उत्तर भारत में ठंड कम होने का नाम ही नहीं ले रही जिसकी वजह से छोटे बच्चों के स्वास्थ्य की तरफ ध्यान देते हुए स्कूलों का अवकाश किया गया है. आपको बता दें कि शीतलहर और तापमान में गिरावट को देखते हुए उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 27 जनवरी तक छुट्टी का ऐलान किया गया है. ऐसे में सवाल ये खड़ा होता है कि क्या 26 जनवरी को स्कूल खुलेंगे.
स्कूल बंद रखने के लिए जारी किए आदेश
मिर्जापुर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने सभी प्रकार के शिक्षा बोर्ड के कक्षा आठ तक के विद्यालयों में 27 जनवरी तक छुट्टी की घोषणा की है. बीएसए अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि यूपी सीबीएसई आइसीएसई संस्कृत मदरसा के साथ संबंधित बोर्ड के प्रधानाचार्य व प्रबंधक विद्यालय को बंद रखें.
Also Read:- सोना हुआ भयंकर सस्ता सोने दाम धड़ाम से गिरे, अब इतने रेट में मिल रहा सोना
हरियाणा में स्कूल किए गए बंद
हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से अभी स्कूल न खोलने का आदेश जारी किया गया है. इस आदेश के तहत पहली से पांचवीं कक्षा तक विद्यार्थियों की छुट्टी कों 27 जनवरी तक बढ़ा दिया गया. 28 जनवरी को भी रविवार है. ऐसे में अब बच्चों को 29 जनवरी यानि सोमवार को स्कूल जाना होगा.
चंडीगढ़ में 29 जनवरी से खुलेंगे स्कूल
चंडीगढ़ में नर्सरी से 5वीं तक के स्कूलों को 28 जनवरी तक बंद किया गया है. छोटे बच्चों की सेहत को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. यहां 29 जनवरी से नर्सरी से 5वीं तक के स्कूल खुलेंगे.
लखनऊ में 27 जनवरी तक अवकाश घोषित
कड़ाके की ठंड, घने कोहरे को देखते हुए लखनऊ में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए स्कूल 27 जनवरी तक बंद रहेंगे. इस बारे में जिलाधिकारी ने निर्देश जारी कर दिया है और अवकाश का ऐलान कर दिया है.