Winter Vacation Notice:- उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की तरफ से प्रदेश में बढ़ती हुई ठंड को देखकर एक बड़ा फैसला किया गया है. पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है. सूर्य देवता के दर्शन नहीं हो पा रहे हैं और लगातार घना कोहरा बना हुआ है. ठंड की वजह से आम जीवन खासा प्रभावित हो रहा है. बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों के लिए एक अहम फैसला लिया गया है. सुबह-सुबह बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी होती है और साथ ही उनके अभिभावक भी परेशान होते हैं.
स्कूलों की सर्दियों की छुट्टी बढ़ी
ठंड के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों के लिए शीतकालीन अवकाश कों बढ़ा दिया गया है. ठंड के कारण सभी बच्चों को स्कूल जाने में काफी समस्या होती थी. सुबह-सुबह इतना ज्यादा कोहरा छा जाता है कि सड़कों पर कुछ भी नहीं दिखाई देता, जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता था. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए सभी स्कूलों ने छुट्टी का ऐलान कर दिया.
बड़ी कक्षाओं के लिए बदल गया स्कूल का समय
नौवीं से बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों के शीत कालीन छुट्टियों के लिए अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. फिलहाल उनके विद्यालय खुलने का समय बदलकर सुबह 9:00 से 3:15 के बीच किया गया है. हालांकि,यदि मौसम अधिक ठंडा होगा तो विद्यालय कुछ दिनों के लिए बंद कर दिए जाएंगे. इन बच्चों को स्कूल जाना जरूरी है क्योंकि बोर्ड परीक्षाओं के लिए कागजात पूरे होना आवश्यक है.
Also Read:- पोस्ट ऑफिस में निकली भर्ती घर में खाली मत बैठो आवेदन करो और नौकरी पाओ
Winter Vacation Notice जारी हुआ
प्रदेश भर में कक्षा एक से आठवीं तक के सभी प्राइवेट सरकारी और अर्ध सरकारी स्कूलों में 28 जनवरी तक अवकाश रहेगा. यदि कोई स्कूल इन आदेशों को नहीं मानता तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यदि ठंड कम नहीं होती है तो छुट्टियां आगे भी बढ़ाई जा सकती है.