Winter Vacation: लो जी दोबारा बढाई गई स्कूलों की छुट्टियाँ अब इस दिन से खुलेंगे स्कूल जल्दी देखें

School Winter Vacation :- पंजाब हरियाणा उत्तर प्रदेश में पूरा उत्तर भारत ठंड से परेशान है. पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है. ठंड में छोटे बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी होती है इसे देखते हुए कई राज्यों में सर्दियों की छुट्टियां भी कर दी गई थी. जब दोबारा स्कूल खुले तो भी ठंड कम नहीं हुई इसलिए सर्दी की छुट्टियों को आगे बढ़ा दिया गया. सर्दी में बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी होती है.

सोमवार को खुलेंगे स्कूल

भीषण ठंड और शीतलहर को देखते हुए देवरिया, वाराणसी और अलीगढ़ जिले के कक्षा एक से आठवीं तक के सभी बोर्ड के विद्यालयों में 27 जनवरी को छुट्टी रही. इसके बाद 28 जनवरी को रविवार होने के कारण आज भी विद्यार्थियों की छुट्टी है. ऐसे में अब सोमवार को ही स्कूल खुलेंगे. यानि की आप विद्यार्थी कल से स्कूल जा पाएंगे.

Winter Vacation

27 जनवरी को बंद रहे स्कूल Winter Vacation

देवरिया में बीएसए शालिनी श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि मौसम में बदलाव के चलते जनपद में भीषण ठंड पड़ रही है. इसे देखते हुए छात्रों के लिए जिलाधिकारी के आदेश पर 27 जनवरी को जिले के कक्षा एक से आठवीं तक के सभी स्कूल बंद किए गए. शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक पहले की तरह स्कूल जाकर विभागीय कार्यों को पूरा करेंगे.

Also Read:- नवोदय विद्यालय कक्षा 6 रिजल्ट ऐसे चेक करे, नाम से चेक करे अपना रिजल्ट

आज भी रविवार होने के कारण अवकाश

वहीं अलीगढ़ के जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के आदेश अनुसार दिनांक 26 जनवरी 2024 के अनुपालन में अत्यधिक शीतलहर और ठंड को देखते हुए जनपद के बेसिक शिक्षा परिषद, अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त एवं अन्य समस्त बोर्ड सीबीएसई, आईसीएसई के कक्षा नर्सरी से कक्षा आठ तक के स्कूल में छात्र-छात्राओं के लिए 27 जनवरी को छुट्टी रही. आज भी रविवार होने के कारण अवकाश रहेगा.

अध्यापक अनुदेशक और शिक्षामित्र करते रहेंगे अपना काम

स्कूलों में कार्यरत सभी अध्यापक, अनुदेशक, शिक्षामित्र, शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय में तय समय तक उपस्थित रहकर विभागीय, विद्यालय सम्बन्धित कार्यों को पूरा करेंगे. बीएसए ने सभी प्रकार के विद्यालयों को दिए गए आदेश का कड़ाई से अनुपालन करने के के निर्देश जारी किए है. वाराणसी के जिलाधिकारी अरविंद कुमार पाठक ने भी निर्देश दिए कि समस्त परिषदीय विद्यालय, समस्त मान्यता प्राप्त सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड समस्त बोर्ड के समस्त विद्यालय दिनांक 27 जनवरी को कक्षा एक से आठ तक बंद रहेंगे. परिषदीय विद्यालयों में अध्यापक एवं प्रधानाध्यापक अनुदेशक शिक्षामित्र आएंगे एवं प्रशासनिक कार्य करते रहेंगे.

सुनील कुमार

मेरा नाम सुनील कुमार है और मैं इस ब्लॉग का लेखक हूँ| मैं इस ब्लॉग पर सभी सरकारी और प्राइवेट जॉब वैकेंसीज और सरकारी योजना के बारे में हर रोज नए अपडेट देता रहता हूँ|

Leave a Comment