Winter Holidays :- देश के कुछ राज्यों में दिन प्रतिदिन सर्दी बढ़ती जा रही है, जिस वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। केवल बड़ों को ही नहीं बल्कि बच्चों को भी स्कूल जाने में काफी दिक्कत हो रही है। सड़कों पर वाहन चलाने में भी चालकों को काफी परेशानी हो रही है। कोहरे के चलते सड़कों पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। इसी बीच सरकार की तरफ से नर्सरी से 12वीं तक के स्कूल की छुट्टी की खबर सामने आई है। नोएडा में सर्दी और कोहरे को देखते हुए सभी स्कूलों को 29 दिसंबर और 30 दिसंबर को बंद करने का ऐलान किया है। केवल नोएडा ही नहीं बल्कि दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी काफी बढ़ गई है और सुबह और शाम कोहरा भी ज्यादा होने लगा है। धुंध की वजह से कई इलाकों में विजिबिलिटी भी खत्म हो गई है।
बढ़ते कोहरे के कारण नोएडा में हुए 2 दिन स्कूल बंद
हर साल की तरह इस साल भी ज्यादा ठंड होने की वजह से सभी स्कूलों में कुछ दिन Winter Holidays किए जाएंगे। बच्चों को अपनी छुट्टियों का बेसब्री से इंतजार रहता है। लेकिन अभी ज्यादा लंबी छुट्टियों की घोषणा नहीं की गई है। नोएडा में केवल 29 दिसंबर और 30 दिसंबर को अवकाश की घोषणा की गई है। जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर ने आदेश जारी किए हैं कि जिले में सभी बोर्ड को कक्षा 1 से लेकर 12 तक मानवता प्राप्त सीबीएसई, आईसीएसई, बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल को 29 और 30 दिसंबर को बंद किया जाएगा।
गाजियाबाद में स्कूल की टाइमिंग की लेट
केवल दिल्ली के नोएडा में ही नहीं बल्कि अलीगढ़ में भी ठंड और कोहरे की वजह से 2 दिन स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। गाजियाबाद डीएम ने भी जिले में आदेश जारी किए हैं और कक्षा 1 से 8 तक स्कूल सुबह 10:00 बजे खोलने का ऐलान किया है। बच्चों को स्कूल में सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक बुलाया जाएगा। हरियाणा के कुछ जिले में बढ़ती ठंड को देखकर दूसरी कक्षा तक के विद्यार्थियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है।
लखनऊ में भी बढ़ा कोहरा
अगर हम लखनऊ की बात करें तो लखनऊ में इस सीजन में पहली बार दृश्यता ना के बराबर हुई है। मौसम विभाग के वैज्ञानिक का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण ठंड और भी ज्यादा बढ़ सकती है। इसके कारण नमी की अधिकता है और हवा भरी हुई है, जिस वजह से कुछ इलाकों में कोहरा छा रहा है। आने वाले दिनों में भी कोहरा बढ़ने की उम्मीद है कुछ जगह पर दृश्यता 50 मीटर से भी कम है जिस वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
इन जिलों में Winter Holidays
मौसम विभाग ने बढ़ती ठंड और कोहरे को लेकर कुछ जिलों में अलर्ट जारी किया है इन जिलों में लखनऊ, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कानपुर, उन्नाव, रायबरेली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की गई है।