Winter Holiday:- देश के कुछ इलाकों में दिन प्रतिदिन ठंड बढ़ती जा रही है। सुबह और शाम कोहरे से लोगों का बुरा हाल है। सूरज के दर्शन होना दुर्लभ हो गया है। सड़कों पर वाहन चलाने में लोगों को काफी परेशानी हो रही है। नए साल से ठंड के कारण देश के कुछ राज्यों में छुट्टियों का ऐलान किया गया था। एक बार फिर से मौसम विभाग की तरफ से जारी की गई सूचना को ध्यान में रखते हुए छुट्टियों की तारीख बढ़ा दी गई है। आईए जानते हैं कौन से राज्य में कब खुलेंगे स्कूल।
उत्तर प्रदेश में ठंड को लेकर जारी किया नया नोटिस
उत्तर प्रदेश में 14 जनवरी को आदेश जारी किया गया है। मौसम विभाग की तरफ से शीत लहर की संभावना जताई गई है, जिस वजह से सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 16 और 17 जनवरी के दिन स्कूल बंद करने की घोषणा की गई है। हालांकि परिषद स्कूल के शिक्षक शिक्षा मित्र अनुदेशक एवं कर्मचारी स्कूल में रहकर प्रशासनिक कार्यों का निर्वहन करेंगे। परिषदीय स्कूलों में 21 दिसंबर को छुट्टियों का ऐलान किया गया था। यह विंटर वेकेशन 14 जनवरी तक की गई थी। उसके बाद 15 को मकर संक्रांति और 17 को गुरु गोविंद सिंह जयंती के तौर पर अवकाश की घोषणा की गई है। उत्तर प्रदेश में 18 जनवरी से दोबारा से स्कूल खोले जाएंगे।
कुछ दिन और रहेंगे स्कूल बंद
बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी करते हुए कहा है कि आठवीं तक स्कूलों की छुट्टियां की जाएगी। इसी आदेश के पालन में गौतम बुद्ध नगर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की तरफ से एक आदेश जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिए गए निदेशकों का अनुपालन वैज्ञानिक कोहरे एवं अत्यधिक सर्दी को ध्यान में रखते हुए सभी स्कूलों में कक्षा नर्सरी से आठवीं तक 16 जनवरी 2024 तक अवकाश रहेगा। यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए होगा। सभी स्टाफ को स्कूल आना होगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि इस आदेश का शक्ति से पालन किया जाएगा।
Also Read:- सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं का एडमिट कार्ड ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड जानिये पूरा प्रोसेस
चंडीगढ़ और हरियाणा में Winter Holiday घोषित
अगर हम हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ की बात करें तो चंडीगढ़ जिला प्रशासन ने बढ़ती ठंड को देखते हुए 20 जनवरी तक प्राथमिक स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं। जिले में आठवीं तक के सभी स्कूल 20 जनवरी तक बंद रहेंगे। आठवीं से 12वीं कक्षा के लिए सुबह 10 से लेकर शाम को 4:00 बजे तक स्कूल खोले जाएंगे। वहीं अगर हम हरियाणा की बात करें तो मौसम को देखते हुए हरियाणा सरकार ने कक्षा तीन तक के सभी छात्रों के लिए 18 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है । इससे पहले एक से 15 जनवरी तक भी सभी स्कूलों में विंटर वेकेशन की घोषणा की गई थी। हरियाणा में 19 जनवरी को दोबारा से स्कूल खोले जाएंगे।