Wedding Insurance Scheme :- हेल्थ बीमा, दुर्घटना बीमा की तरह ही अब लोग शादी का भी बीमा करवा रहे हैं। दरअसल, शादी समारोह के लिए अक्सर समारोह स्थल, केटरिंग, बैंड-बाजा, डेकोरेशन आदि की बुकिंग 4-6 महीने पहले ही हो जाती है। कई बार किसी आपात स्थिति के कारण शादी तय समय पर नहीं हो पाती और उसे स्थगित किया जाता है। ऐसी स्थिति में बुकिंग के लिए किया गया अग्रिम भुगतान वापस नहीं मिलता। अग्रिम भुगतान के लाखों रुपए डूबे नहीं, इसके लिए लोग शादी का बीमा करवा रहे हैं।
कोरोना काल में पहले से तय हजारों शादियां स्थगित हुई थीं, उसके बाद शादी का बीमा शुरू हुआ। बीमा क्षेत्र के जानकारों के अनुसार जैसे- जैसे लोगों के बीच इस बीमा की जानकारी बढ़ रही है, वैसे-वैसे लोग इसे करवा रहे हैं।
हेल्थ, दुर्घटना या अन्य किसी बीमा की तरह इसमें प्रतिमाह या प्रतिवर्ष प्रीमियम जमा नहीं करवाना पड़ता, बल्कि एक मुश्त प्रीमियम जमा करवाया जाता है। प्रीमियम राशि शादी के कुल खर्च की 1 से 2 प्रतिशत के बीच होती है। प्रीमियम जमा करवाते समय ही शादी में हो रहे विभिन्न खर्चों की पूरी जानकारी देनी जरूरी है।
Scheme | Details |
---|---|
Scheme Name | Wedding Insurance Scheme 2023 |
Location | India |
Organization | Insurance Department |
Mode of Application | Online |
Category | New Govt Scheme |
विवाह बीमा करवाने की मांग बढनेे के कारण
डेस्टिनेशन वेडिंग के बढ़ते प्रचलन के कारण भी Wedding Insurance Scheme की मांग बढ़ी है। दरअसल, शहर के रिसॉर्ट में हो रही डेस्टिनेशन वेडिंग की लागत आमतौर पर 30-50 लाख रुपए तक आ रही है। अग्रिम भुगतान के रूप में 30-40 प्रतिशत राशि ली जा रही l
किस स्थिति में मिलेगी बीमा राशी
- कार्यक्रम स्थल पर आग, भूकंप, चोरी आदि से नुकसान होने की स्थिति में ।
- दूल्हा-दुल्हन व परिवारजन (माता-पिता-भाई-बहिन) की मौत या दुर्घटना के कारण शादी स्थगित हो जाने की स्थिति में ।
- ऐसी बीमारी, जिसके कारण 10 दिन से ज्यादा अस्पताल में भर्ती हुए और शादी स्थगित हुई हो ।
- पॉलिसी अवधि के दौरान शादी स्थल पर चोट या ‘क्षति होती है तो, ये स्थिति भी बीमा के अंतर्गत आती है।
Join With Us
नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप हमारे सभी सोशल मीडिया अकाउंट के साथ जुड़ सकते हैं l किसी भी सरकारी या गैर सरकारी नौकरी प्रवेश पत्र रिजल्ट तथा अन्य सरकारी सुविधाओं के बारे में जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट allvacancyalert.com पर अवश्य visit करें l
विवाह बीमा में किसको किया जायेगा कवर
- कार्ड की छपाई की लागत
- शादी के वेन्यू के लिए दिया गया अग्रिम भुगतान
- केटरिंग के लिए दी गई एडवांस राशि
- सजावट, संगीत आदि के लिए अग्रिम भुगतान
- होटल रूम बुकिंग/यात्रा बुकिंग के लिए दिया गया अग्रिम भुगतान
Wedding Insurance Profit ( विवाह बीमा से क्या लाभ मिलेगा )
विवाह है बीमा का मुख्यतः यह लाभ है कि किसी भी अवस्था में अगर विवाह स्थगित किया जाता है , या विवाह रद्द होता है तो अपनी अग्रिम दी हुई राशि जो कैटरिंग के लिए , सजावट के लिए , संगीत के लिए , होटल रूम बुकिंग , यात्रा के लिए दी हुई है उसकी राशि हमें वापिस प्राप्त हो जाता है l
How to Apply ( आवेदन कैसे करें )
विवाह बीमा हेतु आवेदन करने के लिए नीचे दिए लिंक बनाए गए हैं आप उन लिंक के उपयोग से इसकी पूरी जानकारी तथा अपना आवेदन कर सकते हैं l आवेदन करने से पहले इंश्योरेंस डिपार्टमेंट की इस स्कीम का अवश्य रूप से अध्ययन कर लेवें l
Home Page | Click Here |
Full Details for This Policy | Click Here |
Apply Now | Click Here |
- ITBP Constable Driver Vacancy 2023 | आईटीबीपी में ड्राईवर के पदों पर भर्ती
- Senior Teacher (Secondary Education) Exam 2022 Letest News | वरिष्ठ शिक्षक (माध्यमिक शिक्षा) परीक्षा, 2022
- Bajaj Finance Shri Ganganagar Vacancy 2023 | बजाज फायनेसं श्रीगंगानगर हेतू भर्ती 2023
- Govt College Renewal Form 2023-24 | सरकारी महाविधालयों में नवीनीकरण हेतु आवेदन
- Operation Green Scheme 2023 | ऑपरेशन ग्रीन स्कीम 2023
क्या हमारी यह पोस्ट आपके कुछ काम आई या इस पोस्ट में कुछ खामियां थी जिसकी वजह से यह पोस्ट आपके काम आने में असमर्थ रही , कृपया अपना सुझाव हमारे साथ comment box में अवश्य शेयर करेंतथा हमारी इस वेबसाइट को सब्सक्राइब अवश्य कर लेवे जिससे हमारी वेबसाइट पर आने वाली प्रत्येक नई पोस्ट का नोटिफिकेशन सबसे पहले आपके मोबाइल या पीसी पर आ सके l