नई दिल्ली :- गरीब लोगों के फायदे के लिए केंद्र सरकार ने काफी सारी योजनाएं चलाई है। इन्हीं योजनाओं में से एक योजना आयुष्मान कार्ड योजना है। इस योजना के तहत व्यक्ति फ्री में ₹500000 तक का इलाज करवा सकता है। यह आयुष्मान कार्ड आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को उपलब्ध कराया जाता है। इस योजना के तहत केवल 5 लाख तक का फ्री इलाज ही नहीं बल्कि और भी काफी सारी सुविधाएं लोगों को दी जाती है। आईए जानते हैं कौन-कौन बनवा सकता है अपना आयुष्मान कार्ड और कैसे कर सकते हैं इस कार्ड के लिए आवेदन।
कैसे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड
आज के समय में सभी लोग भविष्य को सिक्योर करने के लिए बीमा लेते है। वही लाखों लोगों की सहायता केंद्र सरकार द्वारा की जाती है। देश में बहुत से ऐसे लोग हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर है। यह लोग अपना इलाज करवाने का पैसा भी नहीं जुटा पाते हैं। इन लोगों की सहायता के लिए केंद्र सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना चलाई है। इस योजना के तहत व्यक्ति को ₹500000 तक का मुफ्त इलाज मिलता है। अगर आपने भी अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है और आपको यह नहीं पता है कि आयुष्मान कार्ड कैसे बनाया जाता है इसके लिए कौन-कौन नागरिक आवेदन कर सकता है तो इसके बारे में आज हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आप किस तरीके से आयुष्मान कार्ड को बनवा सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए चलाई नई योजना
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पहले लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब नागरिकों की सहायता के लिए आयुष्मान भव अभियान चलाया गया है। इस अभियान के तहत पूरे भारत में प्रत्येक गांव, ब्लॉक, जिला, अन्य स्थलों पर घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने की योजना तैयार की गई है। इतना ही नहीं आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिवरो का आयोजन भी किया जाएगा। जो भी लोग आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र होंगे उन्हें आयुष्मण भव अभियान के तहत आयुष्मान कार्ड बनाकर दिया जाएगा। इस योजना के तहत केवल वही व्यक्ति आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है जिसके परिवार में 6 या 6 से ज्यादा सदस्य रहते हैं। यदि इससे कम लोग आपके परिवार में है तो आप आयुष्मान कार्ड बनवाने में असमर्थ रहेंगे।
आयुष्मान कार्ड भारत को मिलेगा 5 लाख तक का मुफ्त इलाज
आयुष्मान कार्ड बनने के बाद व्यक्ति मुफ्त में 5 लाख रुपए तक का इलाज करवा सकता है। आयुष्मान कार्ड धारक को इलाज करवाने के लिए किसी भी अस्पताल में भर्ती होना पड़ेगा और उसके बाद व्यक्ति किसी भी गंभीर बीमारी का इलाज बिना कोई पैसा दिए आसानी से करवा सकता है। उन्हें सिर्फ सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में आयुष्मान कार्ड को दिखाना है, उसके बाद ₹500000 तक का इलाज फ्री में करवा सकते हैं। इलाज के अलावा व्यक्ति को चेकअप के लिए भी कोई पैसा देने की आवश्यकता नहीं है।
पास ही केंद्र में जाकर बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड
आप आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र में जाकर आवेदन कर सकते हैं। बस आपको केंद्र पर जाकर केंद्र अधिकारी से बात करनी होगी और कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट को जमा करना होगा। इन जरूरी डॉक्यूमेंट में आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि शामिल होंगे। आपकी डॉक्यूमेंट की वेरिफिकेशन होने के बाद अगर आप आयुष्मान कार्ड बनवाने के पात्र हैं तो आपका आयुष्मान कार्ड जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा और आपको आयुष्मान कार्ड दिया जाएगा अगर आप आयुष्मान कार्ड के पात्र नहीं है तो आपको आयुष्मान कार्ड नहीं दिया जाएगा।