Tantia University D.P.Ed Admission Form 2023 :- राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से अनुमोदन के आधार पर सत्र 2023-24 के लिए डी.पी.एड. (शारीरिक शिक्षा) में दो वर्षीय पाठ्यक्रम प्रशिक्षण हेतु टांटिया विश्वविद्यालय, श्रीगंगानगर को आवंटित 50 सीटों पर प्रवेश हेतु आशार्थियों से प्रवेश प्रार्थना-पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। इस पठ्यक्रम हेतु आवेदनार्थी की शैक्षणिक योग्यता राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर के समकक्ष सैकण्डरी एवं सीनियर सैकण्डरी 10+2 उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा तथा साथ में विद्यालयों की जिला/राज्य/राष्ट्रीय स्तरीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता (एस.जी.एफ.आई.) में भाग लिए होना अनिवार्य होगा ।
D.P.Ed Admission Form Kab Shuru Honge Form (डी.पी.एड. (शारीरिक शिक्षा) आवेदन कब शुरू होगें)
Tantia University Shri Ganganagar द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार D.P.Ed 2023 के आवेदन की प्रक्रिया 12 जून 2023 से शुरु हो जाएगी ।
Exam Name | D.P.Ed Admission Form 2023 |
Official Website | www.tantiauniversity.com |
Exam Location | Rajasthan |
Mode of Application | Online |
Category | Admission Form |
Total Seats | 50 |
Join With Us
D.P.Ed Age Limit ( डी.पी.एड. के लिये आयु सीमा )
डी.पी.एड. के लिये विभाग द्वारा आयु सीमा का निर्धारण किया गया है l प्रवेश हेतु प्रवेशार्थी की न्यूनतम आयु 30/06/2023 को 18 वर्ष, अधिकतम आयु पुरूष सामान्य 23 वर्ष, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं महिला आशार्थियों व अन्य को राज्य सरकार के नियमानुसार छूट दी जायेगी । समस्त जानकारी के लिये विभाग द्वारा नोटिफिकेशन अवश्य देखें ।
Minimum Age Limit | 18 Year |
Maximum Age Limit | 23 Year |
Schedule of Addmission (प्रवेश कार्यक्रम प्रक्रिया)
डी.पी.एड. आवेदक दिनांक 12/06/2023 से 12/07/2023 सायं 5 बजे तक विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.tantiauniversity.com से ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगे। भरे हुए आवेदन पत्र मय सत्यापित दस्तावेज दिनांक 24/07/2023 सायं 5 बजे तक प्रवेश कार्यालय, टांटिया विश्वविद्यालय, श्रीगंगानगर के दूरभाष नं. 94140-93083 व94144-32611 से प्राप्त की जा सकती है। । प्रवेश कार्यक्रम की सम्पुर्ण रूपरेखा निचे दर्शाई गयी है । प्रवेश से सबन्धित विस्तृत जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन का अध्ययन अवश्य कर लेवे l
Details | Date |
---|---|
Application Form Start Date | 12 जुन 2023 |
Application Form End Date | 12 जुलाई 2023 |
D.P.Ed Apply Online (डी.पी.एड. ऑनलाईन आवेदन)
डी.पी.एड. करने के लिये ऑनलाईन आवेदन 12 जुन 2023 से शुरू होगें । आवेदन विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर किए जाएंगे तथा आवेदन करने के लिए एक लिंक नीचे दिखाया गया है उस लिंक के माध्यम से आप अपना ऑनलाइन आवेदन निर्धारित तिथी के मध्य कर सकते हैं ।
Details | Link |
---|---|
Official Website | Click Here |
Application Form | Click Here |
Short Notification | Click Here |
Qualification for D.P.Ed. (डी.पी.एड. हेतू योग्यता)
D.P.Ed. Application Form 2023 प्रवेश के लिए योग्यता प्रमाण पत्र और डिप्लोमा स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए न्यूनतम प्रवेश योग्यता केंद्रीय / राज्य सरकार के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है ।
योग्यता | जानकारी |
Minimum Qualification | 12th Pass + विद्यालयों की जिला/राज्य/राष्ट्रीय स्तरीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता (एस.जी.एफ.आई.) में भाग लिए होना अनिवार्य |
D.P.Ed. 2023 Apply Online (डी.पी.एड. का फॉर्म कैसे भरें)
डी.पी.एड. के ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक 12 जुन 2023 से शुरू कर दिया गया है l डी.पी.एड. 2023 के आवेदन संबंधित संपूर्ण जानकारी आप विभाग की वेबसाइट पर जाकर भी प्राप्त कर सकते है l D.P.Ed. 2023 के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उपर दिया गया है उस लिंक से आप अपना आवेदन कर सकते हैं l
- Google Pay Loan: गूगल पे घर बैठे बिना किसी झंझट के दे रहा है 1 लाख रूपये का लोन, ऐसे करना है अप्लाई
- PM Vishwakarma Yojana: सरकार गरीब लोगों को दे रही है 15,000 रूपये जल्दी ये वाला फॉर्म भर दो
- One Student One Laptop: विद्यार्थियों को फ्री में लैपटॉप मिलना शुरू हुआ तुरन्त ये वाला फॉर्म भर दो और फ्री में लैपटॉप ले जाओ
- DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों की हुई बल्ले बल्ले महंगाई भत्ते में धांसू बढ़ोतरी अब से इतना मिलेगा DA जाने
- Free LPG Cylinder: मोदी सरकार इन महिलाओं को दे रही है फ्री में LPG सिलेंडर, ऐसे करे घर बैठे अप्लाई
क्या हमारी यह पोस्ट आपके कुछ काम आई या इस पोस्ट में कुछ खामियां थी जिसकी वजह से यह पोस्ट आपके काम आने में असमर्थ रही , कृपया अपना सुझाव हमारे साथ comment box में अवश्य शेयर करें तथा हमारी इस वेबसाइट को सब्सक्राइब अवश्य कर लेवे जिससे हमारी वेबसाइट पर आने वाली प्रत्येक नई पोस्ट का नोटिफिकेशन सबसे पहले आपके मोबाइल या पीसी पर आ सके l