REET Level Second Science Math Result 2023 :-उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य / विशेष शिक्षा) (लेवल द्वितीय, कक्षा 6 से 8 तक) (विषय- Science Math ) सीधी भर्ती परीक्षा- 2022 परीक्षा परिणाम जारी l
Reet Result 2023 Level 2 / Reet Result 2023 Level 1 / Reet Result 2023 / REET 2023
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुडने के लिये यहां क्लिक करें ।
बोर्ड द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य / विशेष शिक्षा) (लेवल द्वितीय, कक्षा 6 से 8 तक) सीधी भर्ती 2022 के अन्तर्गत राजस्थान पंचायती राज नियम-1996 एवं राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्ते ) नियम, 2014 के प्रावधानों के अनुसार उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य / विशेष शिक्षा) (लेवल द्वितीय, कक्षा 6 से 8 तक) (विषय- Science Math) सीधी भर्ती परीक्षा- 2022
उक्त भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 2023 ( Shift) में किया गया था।
इसी क्रम में उवत पदों हेतु नीचे अंकित अभ्यर्थियों को पात्रता की जांच एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचीबद्ध किया गया है। ये सूचियाँ पूर्णतया अस्थाई व अनन्तिम (Purely Provisional) हैं तथा इन्हें तैयार करते समय श्रेणीवार विज्ञापित पदों के वरीयता अनुसार लगभग दो गुणा (200%) अभ्यर्थियों की संख्या सम्मिलित की गई है। जिनकी पात्रता की जाँच एवं दस्तावेजों का सत्यापन नहीं किया गया है। इन अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच एवं दस्तावेजों के सत्यापन हेतु पृथक से सूचित किया जाएगा।
इन अभ्यर्थियों की पात्रता की जाँच एवं दस्तावेजों का मूल दस्तावेजों से सत्यापन करने के पश्चात् पात्र पाये गये अभ्यर्थियों में से वरीयता के आधार पर श्रेणीवार विज्ञापित पदों के अनुसार अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इसके पश्चात् चयनित अभ्यर्थियों के नाम नियुक्ति हेतु बोर्ड द्वारा निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा विभाग, बीकानेर को नियमानुसार अभिस्तावित किए जाएंगे। पात्रता की जांच एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचीबद्ध किये गये अभ्यर्थियों के रोल नम्बर, कट-ऑफ मार्क्स, विपयवार / भागवार प्रश्नों का विवरण एवं प्राप्तांको की गणना करने का सूत्र क्रमशः निम्नानुसार है:-
Reet Vacancy Details ( रीट भर्ती से सबन्धित मुख्य जानकारी)
Vacancy | Details |
---|---|
Vacancy Name | Teacher |
Job Location | Rajsthan |
Job Organization | Rajasthan Staff Selection Board |
Total Post | —- |
Mode of Application | Online |
Category | Exam Result |
Reet Result 2023 Official Website | rsmssb.rajasthan.gov.in |
Result Cheking Link (रिजल्ट चैक करने का लिंक)
रीट लेवल सेकण्ड Science Math का रिजल्ट चैक करने के लिये लिंक निचे दिये गये है । आप इन लिंक की सहायता से अपना रिजल्ट चैक कर सकते हैं ।
Exam Mane | Result Link |
---|---|
Reet Result 2023 Official Website | Click Here |
Result | Click Here |
- Rajasthan Safai Karamchari Jobs 2023 : राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती के तहत 13164 पदों के लिए यहां से जल्द करें आवेदन
- BTSC Junior Engineer Vacancy 2023 | जूनियर इंजीनियर के 8996 पदों पर आवेदन करें
- Groww Recruitment 2023 : घर बैठे ₹27,600 कमाने का बेहतरीन मौका
- IDBI SCO Recruitment 2023 | आईडीबीआई बैंक में नौकरी से कमाओ 84890
- Bihar Primary Teacher Recruitment 2023 | बिहार प्राईमरी अध्यापक भर्ती 2023
क्या हमारी यह पोस्ट आपके कुछ काम आई या इस पोस्ट में कुछ खामियां थी जिसकी वजह से यह पोस्ट आपके काम आने में असमर्थ रही , कृपया अपना सुझाव हमारे साथ comment box में अवश्य शेयर करेंतथा हमारी इस वेबसाइट को सब्सक्राइब अवश्य कर लेवे जिससे हमारी वेबसाइट पर आने वाली प्रत्येक नई पोस्ट का नोटिफिकेशन सबसे पहले आपके मोबाइल या पीसी पर आ सके l