Rajasthan Patwari Recruitment 2023 | राजस्‍थान पटवारी भर्ती 2023

Rajasthan Patwari Recruitment 2023 :- राजस्‍थान बजट घोषणा 2023 केे अनुसार राजस्‍थान में 26 जिलों में 1035 पटवार सर्किलों में 1035 नव पद सृजित हैंं तथा राज्‍य में नविन सर्किलों के अलावा 1907 पद रिक्‍त चल रहें हैं और इसके अलावा 21 नवीन तहसीलों में 56 नवीन पद भी सृजित किये गये हैंं । राजस्‍व विभाग द्वारा जुन के द्वितिय सप्‍ताह‍ में पटवारीयों के कुल खाली 2998 पदों हेतु प्रस्‍ताव भेजा जायेगा । प्रस्‍ताव को मुजंरी मिलने के उपरांत राजस्‍थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा इस भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन विभाग की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी किया जायेगा l

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुडने के लिये यहां क्लिक करें ।

Rajasthan Patwari Bharti 2023 Details (राजस्‍थान पटवारी भर्ती से सबन्धित मुख्‍य जानकारी)

Job NamePatwari
Job LocationRajasthan
Job OrganizationRajasthan Staff Selection Board Jaipur
Total Post2998
Mode of ApplicationOnline
Application Form Start DateAvail Soon
Application Form End dateAvail Soon
Category New Govt Job
Official Website www.rsmssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan Patwari Qualification ( योग्‍यता )

Rajasthan Patwari Recruitment 2023 के लिए Minimum Qualification for the Candidates :- शैक्षणिक योग्यता से संबंधित संपूर्ण जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर जाकर देख सकते हैं l

Sr NoQualification
1pass from any recognized university
2Computer Course / Diploma Certificate

APPLICATION FEE (आवेदन शुल्‍क)

CategoryFees
For SC/ST/PWD Candidates250
For OBC/EWS Candidates300
For All Other Category400

Age Limit (आयु सीमा )

राजस्‍थान पटवारी भर्ती 2023 हेतु आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2024 को आधार मानकर किया जायेगा । अधिकतम आयु सीमा में मिलने वाली छुट राज्‍य सरकार , और केन्‍द्र सरकार के नियमानुसार उपलब्‍ध रहेगी । आयु सीमा में छुट की सम्‍पुर्ण जानकारी के लिये अभ्‍यर्थीयों से अनुरोध है कि वो आवेदन करनेे से पुर्व नोटिफिकेशन का आवश्‍यक रूप से अध्‍ययन कर लेवें ।

Post NameAge Limit
Minimum Age Limit18 Year
Maximum Age Limit40 Year

Vacancy Details (खाली पदों का विवरण)

राजस्‍थान में 26 जिलों में 1035 पटवार सर्किलों में 1035 नव पद सृजित हैंं तथा राज्‍य में नविन सर्किलों के अलावा 1907 पद रिक्‍त चल रहें हैं और इसके अलावा 21 नवीन तहसीलों में 56 नवीन पद भी सृजित किये गये हैंं ।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुडने के लिये यहां क्लिक करें ।

Vacancy Details
Sr. No.Post NameTotal Posts
1Patwari2998
Total2998

Selection Process (भर्ती प्रक्रिया)

इस भर्ती हेतु सर्वप्रथम लिखित परिक्षा होगी , इसके उपरांत दस्‍तावेज चैक किये जायेगें , फिर चयन की अन्तिम सुची जारी की जायेगी ।

  • Written Exam
  • Document Verification
  • Final Merrit List
  • Joining

How to Apply , Aawedan Kese Kare ( आवेदन कैसे करें )

Rajasthan Patwari Recruitment 2023 भर्ती के आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैंं , जैसे ही आवेदन शुरू होते है निचे दिया गया एप्‍लीकेशन फॉर्म का लिंक एक्टिव कर दिया जायेगा । एक अभ्यर्थी सिर्फ एक बार ही आवेदन कर सकता है अतः व्यक्तियों से निवेदन है कि अपने ऑनलाइन फॉर्म में किसी भी तरह की कोई भी त्रुटि नया रहने दे , फॉर्म को अच्छी तरीके से देखने के पश्चात ही अंतिम सबमिट करें तथा अपनी फीस का भुगतान करें l

फॉर्म भरने की अंतिम तिथि के पश्चात फॉर्म को एडिट करने का ऑप्शन प्रदान किया जाता है l फॉर्म एडिट करने की तिथि की जांच करने के लिए अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वह नोटिफिकेशन का आवश्यक रूप से अध्ययन कर लेवें इस लिेंक के उपयोग से आप अपना आवेदन कर सकते हैंं ।

DetailsLink
Official WebsiteClick Here
Application FormClick Here
Short NotificationClick Here


क्या हमारी यह पोस्ट आपके कुछ काम आई या इस पोस्ट में कुछ खामियां थी जिसकी वजह से यह पोस्ट आपके काम आने में असमर्थ रही , कृपया अपना सुझाव हमारे साथ comment box में अवश्य शेयर करेंतथा हमारी इस वेबसाइट को सब्सक्राइब अवश्य कर लेवे जिससे हमारी वेबसाइट पर आने वाली प्रत्येक नई पोस्ट का नोटिफिकेशन सबसे पहले आपके मोबाइल या पीसी पर आ सके l

सुनील कुमार

मेरा नाम सुनील कुमार है और मैं इस ब्लॉग का लेखक हूँ| मैं इस ब्लॉग पर सभी सरकारी और प्राइवेट जॉब वैकेंसीज और सरकारी योजना के बारे में हर रोज नए अपडेट देता रहता हूँ|

Leave a Comment