Rajasthan Berojgari Bhatta | राजस्‍थान बेरोजगारी भत्‍ता

Rajasthan Berojgari Bhatta :-राजस्‍थान में बेरोजगारी भत्‍ता स्‍कीम का नाम बदलकर मुख्‍यमंत्री युवा संबल योजना किया जा चुका है । इस योजना की शुरूआत राज्‍य सरकार द्वारा सन 2019 में राजस्‍थान के युवाओं को संबल बनाने के उददेश्‍य से की गयी थी लेकिन योजना सफल न होने के कारण इस याेेेेजना को 2021 में युवाओ काे आर्थिक लाभ पहुंचाने हेतु परिवर्तीत कर दिया गया ।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुडने के लिये यहां क्लिक करें ।

Mukhaymanti Yuwa Sambal Yojna (मुख्‍यमंत्री युवा संंबल योजना)

इस योजना से सबधिंत सभी आवश्‍यक जानकारी निचे टेबल में दर्शाई जा रही है । कृप्‍या टेबल का आवश्‍यक रूप से अध्‍ययन करें ।

याेजनाविवरण
योजना का नाम मुख्‍यमंत्री युवा संबल योजना
योजना का पुराना नामअक्षत योेजना
योजना का विस्‍तारराजस्‍थान राज्‍य में
योजना के लाभार्थी राजस्‍थान के बेरोजगार युवा
योजना की शुरूआत2019 में
लाभार्थी की न्‍युनतम आयु21 वर्ष
अधिकतम आयु पुरूष 30 वर्ष , महिला 35 वर्ष
प्रोत्‍साहन राशी प्रतिमाहपुरूष 4000 , महिला 4500
याेजना की शुरूआत किसने की रोजगार विभाग राजस्‍थान
शिकायत नम्‍बर181

Mukhaymantri Yuwa Sambal Yojna Kya Hai (मुख्‍यमंत्री युवा संबल योजना क्‍या है)

Mukhaymantri Yuwa Sambal Yojna (Rajasthan Berojgari Bhatta ) :- राजस्‍थान के वे बेरोजगार युवा जिनकी आयु 21 वर्ष से अधिक है तथा 30 वर्ष से कम है तथा वे या तो किसी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें है या रोजगार की तलाश कर रहें हैंं उनके लिये राज्‍य सरकार द्वारा इस याेजना की शुरूआत की गयी थी । इस योजना के तहत बेरोजगारों काेे 2 वर्ष तक आर्थिक लाभ प्रदान किया जाता है । अगर 2 वर्ष में युवा की सरकारी या गैर सरकारी नौकरी में स्‍थान आ जाता है तो इस याेेेेजना का लाभ बन्‍द करवाना होता है ।

Benefits Of Mukhaymantri Yuwa Sambal Yojna(मुख्‍यमंत्री युवा संबल योजना के लाभ)

रोजगार विभाग राजस्‍थान द्वारा जारी मुख्‍यमंत्री युवा संबल योजना के अनेकों लाभ है जिनका विस्‍तृत विवरण निचे प्रदान किया गया है

  • बेराेजगारों द्वारा सरकारी नौकरी की तैयारी व फॉर्म भरने में लगने वाले खर्च की राहत प्रदान किया जाना ।
  • 2 सालोंं तक रोेजगार की तलाश करते समय होने वाले खर्चोे का वहन बेरोजगार को न करना पडे ।
  • युवा संबल योजना में बेरोजगार युवा को 4000 रूपयेे मासिक व महिलाओं को 4500 रूपये मासिक सहयाेग राजस्‍थान सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है ।
  • अगर 2 वर्ष के कार्यकाल में बेरोजगार की नौकरी लग जाती है ताेे वह जिला रोजगार कार्यालय में जाकर इसका लाभ बन्‍द करवाकर अपनी नौकरी प्रारम्‍भ कर सकता है ।

Eligibility Of Mukhaymantri Yuwa Sambal Yojna(मुख्‍यमंत्री युवा संबल योजना हेतू पात्रता/योग्‍यता)

रोजगार विभाग राजस्‍थान द्वारा जारी मुख्‍यमंत्री युवा संबल योजना के लिेये जो पात्रता रखी गयी है उनका विस्‍तृत विवरण निचे प्रदान किया गया है

  • इस योजना का लाभ प्राप्‍त करने के लिये लाभार्थी राजस्‍थान का मुल निवासी होना आवश्‍यक है ।
  • सामान्‍य पुरूष आवेदन कर्ता की अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक व 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहीये ।
  • विकलांंग , ट्रांसजेण्‍डर , तथा सभी महिला आवेदनकर्ताओंं की अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक व 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहीये ।
  • आवेदनकर्ता बेरोजगार की न्‍यूनतम शैक्षणिक योग्‍यता स्‍नातक पास होना अनिवार्य है ।
  • आवेदनकर्ता का राेजगार हेतु जॉब सीकर वेबसाइट पर कम से कम एक वर्ष का रजिस्‍ट्रेशन होना अनिवार्य है ।
  • आवेदनकर्ता पर कोई भी पुलिस कैश नहीं होना चाहिये ।
  • आवेदनकर्ता द्वारा कोई भी सरकारी या निजी संस्‍था द्वारा छात्रवृती प्राप्‍त नहीं की जा रही हो ।
  • एक परिवार में अधिकतम दो सदस्‍याें को इस योजना का लाभ देय होगा ।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुडने के लिये यहां क्लिक करें ।

Mukhaymantri Yuwa Sambal Yojna Documents (मुख्‍यमंत्री युवा संबल योजना हेतू दस्‍तावेज)

इस योजना के लाभ हेतु ऑनलाईन आवेदन करते समय सभी मुल दस्‍तावेतो की पीडीएफ फाईल अपलोड करनी होती है । मुख्‍यमंत्री युवा संबल योजना के लिेये आवश्‍यक दस्‍तावेजों की सूची निम्‍न है

  • 10 वीं अंकतालिका
  • ग्रेजुएशन की अंंकतालिका
  • बैंक पास बुक (स्‍टेट बैंक ऑफ इण्डिया )
  • आय प्रमाण पत्र ( परिवार की आय 2 लाख से कम होनी चाहिये , आय प्रमाण पत्र आवेदक के नाम सेे बनेगा )
  • मुल निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • जन आधार कार्ड
  • अन्‍य कम्‍प्‍यूटर योग्‍यता प्रमाण पत्र
  • विकलांगता प्रमाण पत्र (अगर आवश्‍यक हो )

Mukhaymantri Yuwa Sambal Yojna Aawedan Kese Kare(मुख्‍यमंत्री युवा संबल योजना हेतू आवेदन कैसेे करें)

मुख्‍यमंत्री युवा संबल योजना का आवेदन करने के लिये हमारे द्वारा लिंक तैयार किये गये हैंं आप इन लिंक के माध्‍यम से अपना आवेदन कर सकते हैं । इस योजना का आवेदन करने के लिये प्रार्थी स्‍वयं की एसएसओ आईडी के माध्‍यम से आवेदन कर सकता है । पर्सनल एसएसओ मेंं प्रार्थी को Employment नाम से एप खोजकर उसमें अपना आवेदन करना है ।

माध्‍यमलिंक
पर्सनल एसएसओ आईडीClick Here
ईमित्र कियोस्‍क आईडीClick here

Berojgari Bhatta Status (बेरोजगारी भत्‍ता स्‍टेटस)

बेरोजगारी भत्‍ता के आवेदन का स्‍टेटस उसी एसएसओ आईडी के माध्‍यम से किया जा सकता है जिससे हमने आवेदन किया है । एसएसओ को खोलनेे के पश्‍चात उसमें एम्‍पलॉयमेन्‍ट ऑप्‍शन में जाकर अपने आवेदन का स्‍टेटस चैक कर सकते हैं । आवेदन का डायरेक्‍ट स्‍टेटस चैक करने का लिंक निचे दिया गया है ।

Chek Berojgari Bhatta StatusClick Here
बेरोजगारी भत्‍ता स्‍टेटसClick Here


क्या हमारी यह पोस्ट आपके कुछ काम आई या इस पोस्ट में कुछ खामियां थी जिसकी वजह से यह पोस्ट आपके काम आने में असमर्थ रही , कृपया अपना सुझाव हमारे साथ comment box में अवश्य शेयर करें तथा हमारी इस वेबसाइट को सब्सक्राइब अवश्य कर लेवे जिससे हमारी वेबसाइट पर आने वाली प्रत्येक नई पोस्ट का नोटिफिकेशन सबसे पहले आपके मोबाइल या पीसी पर आ सके l

सुनील कुमार

मेरा नाम सुनील कुमार है और मैं इस ब्लॉग का लेखक हूँ| मैं इस ब्लॉग पर सभी सरकारी और प्राइवेट जॉब वैकेंसीज और सरकारी योजना के बारे में हर रोज नए अपडेट देता रहता हूँ|

Leave a Comment