Rajasthan Agriculture Supervisor Vacancy 2023 | कृषि पर्यवेक्षक भर्ती 2023

Rajasthan Agriculture Supervisor Vacancy 2023 :- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान में कृषि पर्यवेक्षक भर्ती हेतु 435 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है जो व्यक्ति इस भर्ती हेतु अपनी योग्यता पूर्ण रखता है तथा इसका आवेदन करना चाहता है वह विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन का अध्ययन कर अंतिम तिथि से पूर्व अपना आवेदन कर सकता है l इस भर्ती से जुड़ी हुई समस्त जानकारी हमारी इस पोस्ट में नीचे दर्शाई गई है उसका अध्ययन अवश्य कर लेवें l

VacancyDetails
Vacancy NameRajasthan Agriculture Supervisor
Job LocationRajasthan 
Job OrganizationRajasthan Staff Selection Board
Total Post 430
Mode of Application Online
Application Form Start Date15/07/2023 
Application Form End date 13/08/2023
Exam Date21/10/2023
Category New Govt Job
Official Websitersmssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan Agriculture Supervisor Vacancy 2023 Qualification

 Rajasthan Agriculture Supervisor Vacancy 2023 के लिए Minimum Qualification for the Candidates :- Rajasthan Agriculture Supervisor Vacancy 2023 शैक्षणिक योग्यता से संबंधित संपूर्ण जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर जाकर देख सकते हैं l

Sr NoVacancy NameQualification
1Agriculture SupervisorCandidate pass 10+2 IN Agriculture Science from any recognized Board / University

Rajasthan Agriculture Supervisor Vacancy 2023 भर्ती हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता से संबंधित संपूर्ण जानकारी के लिए अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वह विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन का आवश्यक रूप से अध्ययन कर लेवे l

Rajasthan Agriculture Supervisor Vacancy 2023 APPLICATION FEE (आवेदन शुल्‍क)

CategoryFees
For  SC / ST / OBC / EWS Candidates 400/-
 For  All Other Candidates 600/-
For Already OTR Fee Paid StudentNill
Payment ModeOnline

Rajasthan Agriculture Supervisor Vacancy 2023 Age Limit  as on 01.01.2024 (आयु सीमा )

Rajasthan Agriculture Supervisor Recruitment 2023 में कर्मचारी भर्ती हेतु निम्न आयू सीमा का निर्धारण किया गया है अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि आयु सीमा की समस्त जानकारी के लिए फॉर्म भरने से पूर्व विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन का अध्ययन अवश्य कर लेवे । अधिकतम आयु सीमा में मिलने वाली छुट राज्‍य सरकार , और केन्‍द्र सरकार के नियमानुसार उपलब्‍ध रहेगी ।  में भर्ती 2023 आयु सीमा में छुट की सम्‍पुर्ण जानकारी के लिये अभ्‍यर्थीयों से अनुरोध है कि वो आवेदन करने से पूर्व नोटिफिकेशन का आवश्‍यक रूप से अध्‍ययन कर लेवें ।

Post NameAge Limit
 Minimum Age 18 Year
 Maximum Age40 Year 

Rajasthan Agriculture Supervisor Vacancy 2023 Important Documents आवश्‍यक दस्‍तावेज

  • SSO ID and OTR
  • शैक्षणिक योग्यता  
  • जन्म तिथि प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्‍ताक्षर

Rajasthan Agriculture Supervisor Vacancy 2023 पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता:-

(i) भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एस.सी. (कृषि) या बी.एस.सी. (कृषि उद्यान) ऑनर्स अथवा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 योजना के अधीन कृषि के साथ सीनियर माध्यमिक या पुरानी योजना के अधीन कृषि के साथ उच्च माध्यमिक और

(ii) देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान। जो व्यक्ति पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष की परीक्षा में उपस्थित हुआ है या सम्मिलित हो रहा हो, जो इन नियमों में उल्लिखित पद के लिए शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता है या सीधी भर्ती के लिए कृषि पर्यवेक्षक पद के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होगा लेकिन वह / उसे उपयुक्त चयन एजेंसी को अपेक्षित शैक्षिक योग्यता प्राप्त करने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा:-

  1. मुख्य परीक्षा में उपस्थित होने से पहले जहां लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के दो चरणों के माध्यम से चयन किया जाता है,
  2. साक्षात्कार में उपस्थित होने से पहले जहां लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाता है।
  3. लिखित परीक्षा या साक्षात्कार में उपस्थित होने से पहले जहाँ केवल लिखित परीक्षा या केवल साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाना है, जैसा भी मामला हो। समूचित चयन एजेन्सी / बोर्ड को अपेक्षित शैक्षणिक अर्हता लिखित परीक्षा की तिथि तक अर्जित कर लेने का सबूत प्रस्तुत करना होगा। बोर्ड द्वारा उक्त पदों पर चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा। स्पष्टीकरण:- यह स्पष्ट किया जाता है कि उक्त सुविधा का वे ही अभ्यर्थी उपभोग कर सकेगें, जो आवेदक आवेदन-पत्र प्राप्ति की अन्तिम दिनांक तक पद की वांछित योग्यता की परीक्षा के अन्तिम वर्ष में प्रवेश ले चुके होंगे। समस्त आवेदकों को परीक्षा की दिनांक तक शैक्षणिक अर्हता अर्जित करना अनिवार्य है। परीक्षा की तिथि के पश्चात अर्जित योग्यता मान्य नहीं होगी ऐसे अभ्यर्थी अपात्र होंगे।

Rajasthan Agriculture Supervisor Vacancy Details (खाली पदों का विवरण)

Rajasthan Agriculture Supervisor Recruitment 2023 की पुरी जानकारी के लिये विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन का अध्‍ययन आवश्‍यक रूप से करें ।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुडने के लिये यहां क्लिक करें ।
 Post Name Vacancy
कृषि पर्यवेक्षक (Non TSP Area)385
 कृषि पर्यवेक्षक (TSP Area)45 
  
 Total 430

Rajasthan Agriculture Supervisor Recruitment 2023 Selection Process (भर्ती प्रक्रिया)

इस भर्ती हेतु सर्वप्रथम ऑनलाईन आवेदन करवाये जायेगें । इसके बाद बाकी की कार्यवाही की जायेगी । सम्‍पूर्ण जानकारी के लिये विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन का आवश्‍यक रूप से अध्‍ययन कर लेवें ।

  • Online Application Form
  • Exam
  • Result and Merit

How to Apply , Rajasthan Agriculture Supervisor Bharti Ke Aawedan Kese Kare

Rajasthan Agriculture Supervisor Recruitment 2023 भर्ती के आवेदन 15 July 2023 से Start हो चुके है । आवेदन करने के लिये निचे दिया गया एप्‍लीकेशन फॉर्म का लिंक एक्टिव कर दिया गया है । एक अभ्यर्थी सिर्फ एक बार ही आवेदन कर सकता है अतः व्यक्तियों से निवेदन है कि अपने Online फॉर्म में किसी भी तरह की कोई भी त्रुटि नया रहने दे , फॉर्म को अच्छी तरीके से देखने के पश्चात ही अंतिम सबमिट करें तथा अपनी फीस का भुगतान करें l

Rajasthan Agriculture Supervisor Recruitment 2023 Important Links

DetailsLink
Official Website Click Here
Application FormApply Online 
Full NotificationClick Here 

Tags :- ALL INDIA JOBS , OFFICE JOBS , GOVT JOBS IN 2023 , LETEST GOVT JOBS , WORK FROM HOME JOBS , JOBS IN RAJASTHAN , JOBS IN HARYANA , JOBS IN PUNJAB , LETEST GOVT JOBS , ALLVACANCYALERT , ALL VACANCY ALERT , LETEST JOB ALERT 2023 , RAJASTHAN AGRICULTURE VACANCY 2023 , AGRICULTURE SUPERVISOR RECRUITMENT 2023

क्या हमारी यह पोस्ट आपके कुछ काम आई या इस पोस्ट में कुछ खामियां थी जिसकी वजह से यह पोस्ट आपके काम आने में असमर्थ रही , कृपया अपना सुझाव हमारे साथ comment box में अवश्य शेयर करें तथा हमारी इस वेबसाइट को सब्सक्राइब अवश्य कर लेवे जिससे हमारी वेबसाइट पर आने वाली प्रत्येक नई पोस्ट का नोटिफिकेशन सबसे पहले आपके मोबाइल या पीसी पर आ सके l

सुनील कुमार

मेरा नाम सुनील कुमार है और मैं इस ब्लॉग का लेखक हूँ| मैं इस ब्लॉग पर सभी सरकारी और प्राइवेट जॉब वैकेंसीज और सरकारी योजना के बारे में हर रोज नए अपडेट देता रहता हूँ|

Leave a Comment