Operation Green Scheme 2023 :- भारत के किसानों की फसलों पर संकट में उन्हें बिक्री करने से बचाना, फसल कटाई के बाद होने वाले नुकसान को कम करने वाली भारत सरकार की स्कीम ही ऑपरेशन ग्रीन स्कीम है l इस योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश में 2001 में हुई थी उस समय इस योजना का उद्देश्य उत्तर प्रदेश में वन क्षेत्र को बढ़ाना था , लेकिन वर्तमान में इसका उद्देश्य भारत के सभी किसानों को लाभ प्रदान करना है l इस योजना से जुड़ी हुई समस्त जानकारी आपको हमारी इस पोस्ट में दी जा रही है कृपया नीचे दी गई सभी डिटेल्स का ध्यान पूर्वक अध्ययन करें l
Service | Details |
---|---|
Scheme Name | Operation Green Scheme 2023 |
Location | India |
Organization | ministry of food processing industries |
Mode of Application | Online |
Category | New Govt Scheme |
Official Website | www.mofpi.gov.in |
Opration Green Scheme Kya Hai ( ऑपरेशन ग्रीन स्कीम क्या है )
ऑपरेशन ग्रीन स्कीम का शुभारंभ सर्वप्रथम 2001 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया गया था , उस समय इस योजना का उद्देश्य एवं क्षेत्र को बढ़ावा देना था l वर्तमान में भारत सरकार ने इस योजना को राष्ट्र स्तर पर आयोजित किया है इस योजना के अंतर्गत देश के सभी किसानों को लाभ दिलवाना है l इस योजना के अंतर्गत राष्ट्र सरकार द्वारा किसानों की कुछ फसलों तथा फलों को इस योजना में शामिल किया गया है जिनमें फलों व सब्जियों के रखरखाव व उनके ट्रांसपोर्ट में लगने वाले खर्च पर खर्च पर सरकार द्वारा 50% की सब्सिडी प्रदान की जाएगी l
Join With Us
नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप हमारे सभी सोशल मीडिया अकाउंट के साथ जुड़ सकते हैं l किसी भी सरकारी या गैर सरकारी नौकरी प्रवेश पत्र रिजल्ट तथा अन्य सरकारी सुविधाओं के बारे में जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट allvacancyalert.com पर अवश्य visit करें l
Opration Green Yojna Par Center Govt ka Kharcha ( ऑपरेशन ग्रीन स्कीम पर सरकार द्वारा किया गया खर्चा)
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा इस योजना में अब तक तकरीबन ₹6000 करोड रुपए खर्च किए जा चुके हैं l विभाग द्वारा इस योजना के अंतर्गत अब तक कुल 22 फलों व सब्जियों को सम्मिलित किया जा चुका है l ऑपरेशन ग्रीन योजना 2023 का प्रभाव भारत के सभी बाजारों में देखने को मिल रहा है l
Objectives of Operation Green Scheme (ऑपरेशन ग्रीन योजना के उद्देश्य)
ऑपरेशन ग्रीन योजना का मुख्य उद्देश्य भारत के किसानों की आय में बढ़ोतरी करवाना तथा किसानों को आत्मनिर्भर बनाना है l इस योजना की मदद से किसानों को फलों व सब्जियों की खेती करने हेतु प्रोत्साहन मिलेगा l
Objectives of Operation Green Scheme Profits (ऑपरेशन ग्रीन योजना का लाभ)
- भारत में कई जगहों पर किसान भाइयों की फसलें प्राकृतिक आपदा या अन्य कारणों की वजह से खराब हो जाती है उनको इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त होगा l
- बाजार भाव में हो रहे उतार-चढ़ाव की समस्या से निजात मिलेगी , क्योंकि इस योजना के अंतर्गत किसानों को भंडारण का 50% अनुदान भारत सरकार द्वारा प्रदान किया जायेगा l
- सरकार द्वारा इस योजना के लिए 500 के अनुमानित एग्रीकल्चर सर्विस सेंटर खोलने का कार्य प्रक्रियाधीन है जिससे किसानों को फायदा होगा l
- ऑपरेशन ग्रीन योजना के अंतर्गत किसानों को फल व सब्जियों के भंडारण व ट्रांसपोर्ट के लिए 50% की सब्सिडी सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी l
- ऑपरेशन ग्रीन योजना के अंतर्गत मुख्यतः केला , अमरूद , कीवी , संतरा , आम , पपीता , अनार , लीची , कटहल , अनानास , राजमा , गाजर , बैंगन , शिमला मिर्च , भिंडी , फूलगोभी , करेला इत्यादि सब्जियों और फलों को अभी तक शामिल किया जा चुका है l
Kisko Milega Objectives of Operation Green Yojna Labh (किसको मिलेगा योजना का लाभ)
भारत सरकार के नियमानुसार Opration Green Yojna 2023 का लाभ भारत के समस्त किसानों को देय होगा l इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत जोड़ी गई फल व सब्जियों की खेती पर ही इस योजना के अंतर्गत 50% का अनुदान मिलेगा l
Help Center and Application
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक का उपयोग कर सकते हैं तथा समस्त जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए ऑफिशियल वेबसाइट पर इसका अध्ययन अवश्य करें l इस योजना के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर सोमवार से शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम को 5:00 बजे तक कॉल कर सकते हैं l
Home Page | Click Here |
Official Website | Click Here |
Contact Number | 011 2640 6557 011 2640 6545 +91 93118 94002 |
- Google Pay Loan: गूगल पे घर बैठे बिना किसी झंझट के दे रहा है 1 लाख रूपये का लोन, ऐसे करना है अप्लाई
- PM Vishwakarma Yojana: सरकार गरीब लोगों को दे रही है 15,000 रूपये जल्दी ये वाला फॉर्म भर दो
- One Student One Laptop: विद्यार्थियों को फ्री में लैपटॉप मिलना शुरू हुआ तुरन्त ये वाला फॉर्म भर दो और फ्री में लैपटॉप ले जाओ
- DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों की हुई बल्ले बल्ले महंगाई भत्ते में धांसू बढ़ोतरी अब से इतना मिलेगा DA जाने
- Free LPG Cylinder: मोदी सरकार इन महिलाओं को दे रही है फ्री में LPG सिलेंडर, ऐसे करे घर बैठे अप्लाई
क्या हमारी यह पोस्ट आपके कुछ काम आई या इस पोस्ट में कुछ खामियां थी जिसकी वजह से यह पोस्ट आपके काम आने में असमर्थ रही , कृपया अपना सुझाव हमारे साथ comment box में अवश्य शेयर करें तथा हमारी इस वेबसाइट को सब्सक्राइब अवश्य कर लेवे जिससे हमारी वेबसाइट पर आने वाली प्रत्येक नई पोस्ट का नोटिफिकेशन सबसे पहले आपके मोबाइल या पीसी पर आ सके l