Mukhyamantri Annapurna Yojana Rajasthan | मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना राजस्थान

Mukhyamantri Annapurna Yojana Rajasthan :- राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने वर्ष 2023 24 के बजट में यह घोषणा की थी कि जो परिवार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से जुड़े हुए हैं उन्हें प्रत्येक माह राशन गेहूं के साथ-साथ 1 किलो दाल , 1 किलो चीनी , 1 किलो नमक , 100 ग्राम मिर्च पाउडर , 100 ग्राम धनिया पाउडर , 50 ग्राम हल्दी पाउडर तथा 1 लीटर खाद्य तेल दिए जाने की घोषणा की थी l

यह कार्यक्रम 25 मई 2023 से शुरू होना था लेकिन समय रहते शुरू नहीं हो पाया तथा आगे चुनाव आने के कारण यह प्रोग्राम निरस्त कर राज्य सरकार ने फैसला किया है कि इन सभी परिवारों को इस योजना का लाभ देने के लिए इस सामग्री की राशि सीधे उनके बैंक खाते में जमा करा दी जाए l

मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत फूड पैकेट वितरण की योजना में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। अब पैकेट वितरण के बजाय इसकी कीमत सीधे लाभार्थियों के खाते में जमा कराई जाएगी।

विभाग ने यह यू-टर्न फूड पैकेट वितरण के लिए टेंडर प्रक्रिया को सहकारिता मंत्री से अनुमोदन कराने के बाद लिया है। सहकारी विभाग की ओर से इसका प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा है। सूत्रों के अनुसार उच्च स्तर पर इसकी सहमति हो चुकी है, लेकिन अभी फाइल अंकित नहीं होने से वित्त विभाग ने सक्षम स्तर से अनुमोदन की आवश्यकता जताई है।

सरकार ने योजना की घोषणा के समय वितरण का समय 25 मई तय किया था। योजना के लिए खाद्य विभाग के बजाय जिम्मा सहकारी विभाग को दिया गया। टेंडर में देरी होने से तय समय निकल गया।

Khadhy Samgri ki Jagah ab Kya Milega ( खाद्य सामग्री की जगह अब क्या मिलेगा )

फूड पैकेट योजना में 1 किलो सोयाबीन तेल , 1 किलो नमक , 1 किलो चीनी , 1 किलो दाल , 100 ग्राम मिर्च पाउडर , 100 ग्राम धनिया तथा 50 ग्राम हल्दी पाउडर शामिल किया गया था l विभाग ने टेंडर के लिए इसकी कीमत करीब ₹370 बताई थी ऐसे में डीबीटी लागू भी होती है तो लाभार्थियों को हर माह ₹370 उनके आधार कार्ड में जुड़े हुए खाता में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे l

Join With Us

नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप हमारे सभी सोशल मीडिया अकाउंट के साथ जुड़ सकते हैं l किसी भी सरकारी या गैर सरकारी नौकरी प्रवेश पत्र रिजल्ट तथा अन्य सरकारी सुविधाओं के बारे में जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट allvacancyalert.com पर अवश्य visit करें l

Social MediaLink
Whatsapp GroupJoin Now
Facebook PageJoin Now
TelegramJoin Now
YoutubeJoin Now

Kab Aayegi Annpurna Yojna ki Payment (कब आएगी अन्नपूर्णा योजना की राशि )

विभाग द्वारा अगर डीबीटी शुरू की जाती है तो जून माह में इसके शुभारंभ होने का अनुमान है शुभारंभ होने के उपरांत सभी खाद्य सुरक्षा लाभार्थियों के जन आधार कार्ड के मुखिया के खाते में यह ₹370 राशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर कर दी जाएगी l

Kisko Milega Annpurna Yojna Labh (किसको मिलेगा अन्नपूर्णा योजना का लाभ)

राज्य सरकार के नियमानुसार Mukhyamantri Annapurna Yojana Rajasthan का लाभ उन्हीं परिवारों को देय होगा जो परिवार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े हुए हैं तथा जिन परिवारों ने महंगाई राहत कैंप में जाकर अपना मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवा लिया है l अगर परिवार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े हुए हैं तथा उन्होंने अभी तक महंगाई राहत कैंप में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है तो भी उन परिवारों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा l



क्या हमारी यह पोस्ट आपके कुछ काम आई या इस पोस्ट में कुछ खामियां थी जिसकी वजह से यह पोस्ट आपके काम आने में असमर्थ रही , कृपया अपना सुझाव हमारे साथ comment box में अवश्य शेयर करें तथा हमारी इस वेबसाइट को सब्सक्राइब अवश्य कर लेवे जिससे हमारी वेबसाइट पर आने वाली प्रत्येक नई पोस्ट का नोटिफिकेशन सबसे पहले आपके मोबाइल या पीसी पर आ सके l

सुनील कुमार

मेरा नाम सुनील कुमार है और मैं इस ब्लॉग का लेखक हूँ| मैं इस ब्लॉग पर सभी सरकारी और प्राइवेट जॉब वैकेंसीज और सरकारी योजना के बारे में हर रोज नए अपडेट देता रहता हूँ|

Leave a Comment