MGSU Bikaner PG Course Exam Pattern News | महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर स्तर पर सेमेस्टर प्रणाली लागू

MGSU Bikaner PG Course Exam Pattern News :- नए शिक्षा सत्र 2023-24 से स्नातकोत्तर स्तर पर सभी 6 संकायों में सेमेस्टर प्रणाली के तहत विद्यार्थियों की परीक्षा आयोजित की जाएगी। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत शैक्षणिक सत्र 2023-24 से स्नातकोत्तर स्तर पर सेमेस्टर आधारित पाठ्यक्रम तैयार करने की तैयारी शुरू कर दी है ।

mgsu bikaner exam schedule , mgsu bikaner semester system , maharaja ganga singh university bikaner semester system

नए शिक्षा सत्र से स्नातकोत्तर स्तर पर सभी 6 संख्याओं में सेमेस्टर प्रणाली लागू की जाएगी। कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई अध्ययन बोर्ड के संकों को मठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया है।

नए शिक्षा सत्र 2023-24 से स्नातकोत्तर स्तर पर कला, सामाजिक विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में सेमेस्टर प्रणाली को लागू किया जाएगा। विदित रहे कि पिछले साल विश्वविद्यालय में पीजी स्तर पर विज्ञान, विधि एवं शिक्षा संकाय में सेमेस्टर प्रणाली को लागू कर दिया था। शेष बचे कला, सामाजिक विज्ञान और वाणिज्य संकाय में सेमेस्टर प्रणाली को इस सत्र से लागू किया जाएगा। सेमेस्टर प्रणाली लागू होने के बाद विद्यार्थियों को पीजी में उत्तीर्ण होने के लिए साल में दो परीक्षाएं देनी होगी।

SchemeDetails
Scheme NameSemester Study
LocationRajasthan
OrganizationMGSU Bikaner
CategoryNew Study Rules
Official Websitewww.mgsubikaner.ac.in

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुडने के लिये यहां क्लिक करें ।


KAb Se LAgu Hogi Ye Scheme ( कब से लागु होगी यह स्‍कीम )

Maharaja Ganga Singh University Bikaner द्वारा सेमेस्टर प्रणाली की योजना को नए शिक्षा सत्र 2023-24 से स्नातकोत्तर स्तर पर कला, सामाजिक विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय को सेमेस्टर प्रणाली में लागू किया जाएगा। सेमेस्टर प्रणाली के तहत प्रत्‍येक वर्ष में विधार्थी को दो परिक्षायें देनी होगी ।

Join With Us

नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप हमारे सभी सोशल मीडिया अकाउंट के साथ जुड़ सकते हैं l किसी भी सरकारी या गैर सरकारी नौकरी प्रवेश पत्र रिजल्ट तथा अन्य सरकारी सुविधाओं के बारे में जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट allvacancyalert.com पर अवश्य visit करें l

Social MediaLink
Whatsapp GroupJoin Now
Facebook PageJoin Now
TelegramJoin Now
YoutubeJoin Now

Konsi Class ko Semester Scheme me Joda Gya h (कौनसी कक्षा को सेमेस्‍टर योजना में जोडा गया है)

Maharaja Ganga Singh University Bikaner द्वारा सेमेस्टर प्रणाली की योजना में सत्र 2023-24 से स्नातकोत्तर स्तर पर कला, सामाजिक विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय को जोडा गया है । आगामी सत्रों में महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर की ओर से यूजी स्तर पर भी सेमेस्टर प्रणाली को लागू किया जाएगा l स्नातक स्तर पर प्रथम चरण में विधि , शिक्षा ,बीसीए , बीएफए , बीबीए एवं इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम में सेमेस्टर प्रणाली को लागू किया जाएगा ।



क्या हमारी यह पोस्ट आपके कुछ काम आई या इस पोस्ट में कुछ खामियां थी जिसकी वजह से यह पोस्ट आपके काम आने में असमर्थ रही , कृपया अपना सुझाव हमारे साथ comment box में अवश्य शेयर करें तथा हमारी इस वेबसाइट को सब्सक्राइब अवश्य कर लेवे जिससे हमारी वेबसाइट पर आने वाली प्रत्येक नई पोस्ट का नोटिफिकेशन सबसे पहले आपके मोबाइल या पीसी पर आ सके l

सुनील कुमार

मेरा नाम सुनील कुमार है और मैं इस ब्लॉग का लेखक हूँ| मैं इस ब्लॉग पर सभी सरकारी और प्राइवेट जॉब वैकेंसीज और सरकारी योजना के बारे में हर रोज नए अपडेट देता रहता हूँ|

Leave a Comment