LPG Cylinder Rate: दोबारा सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, अब इतने रूपये में मिलेगा सिलेंडर

LPG Cylinder Rate:- आए दिन भारत के अलग-अलग राज्यों में एलपीजी सिलेंडर के मूल्य में उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं। एलपीजी सिलेंडर को लेकर एक राहत बड़ी खबर सामने आई है। इंडियन ऑयल कंपनी ने 1 सितंबर को रसोई एलपीजी गैस सिलेंडर के नए मूल्यों की घोषणा की है। इंडियन ऑयल कंपनी ने एलपीजी सिलेंडर के मूल्य में कमी की है जिससे देश के लाखों लोगों को फायदा मिलेगा। नए बदलाव के बाद दिल्ली में सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपए, कोलकाता में ₹100, मुंबई में ₹92.50, चेन्नई में 96 तक सिलेंडर सस्ता हुआ है।

14.2 किलो वाले सिलेंडर के मूल्य 

1 सितंबर से रसोई एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में कमी की गई है। आईए जानते हैं किस राज्य में है सिलेंडर का कितना दाम।

LPG Cylinder Rate:-
  • लखनऊ: 1090.5 रुपये
  • उदयपुर: 1084.5 रुपये
  • आईजोल: 1205 रुपये
  • श्रीनगर: 1169 रुपये
  • बेंगलुरू: 1055.5 रुपये
  • कन्या कुमारी: 1137 रुपये
  • अंडमान: 1129 रुपये
  • रांची: 1110.5 रुपये
  • शिमला: 1097.5 रुपये
  • डिब्रूगढ़: 1095 रुपये
  • लेह: 1299 रुपये
  • इंदौर: 1081 रुपये
  • कोलकाता: 1079 रुपये
  • देहरादून: 1072 रुपये
  • चेन्नई: 1068.5 रुपये
  • आगरा: 1065.5 रुपये
  • चंडीगढ़: 1062.5 रुपये
  • विशाखापट्टनम: 1061 रुपये
  • अहमदाबाद: 1060 रुपये
  • पटना: 1142.5 रुपये
  • भोपाल: 1058.5 रुपये
  • जयपुर: 1056.5 रुपये
  • दिल्ली: 1053 रुपये
  • मुंबई: 1052.5 रुपये

1 अगस्त से घरेलू सिलेंडर की कीमत में आई कमी

पिछले 2 साल से सिलेंडर की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। लेकिन इसी बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है। इंडियन ऑयल कंपनी ने एक सितंबर से रसोई गैस सिलेंडर के नए मूल्य की घोषणा की है, जिसके बाद लोगों को सिलेंडर के दाम कम देने होंगे। 1 अगस्त को भी एलपीजी सिलेंडर प्राइस में कमी की गई थी, लेकिन उस दौरान वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत में ₹36 की कमी हुई थी। जबकि घरेलू सिलेंडर के दाम पर कोई बदलाव नहीं हुआ था।

कमर्शियल सिलेंडर के दाम भी हुए थे काम

अगर हम 10 किलो कंपोजिट सिलेंडर की कीमत की बात करें तो इस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसकी कीमत 826.50 रुपए स्थिर है। वही 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में₹100 की छूट मिली है‌। 45.5 किलो के वाणिज्यिक एलपीजी गैस की कीमत में भी ढाई सौ रुपए की राहत मिली है। यह नई एलपीजी दरें 1 सितंबर से लागू की गई है।

सुनील कुमार

मेरा नाम सुनील कुमार है और मैं इस ब्लॉग का लेखक हूँ| मैं इस ब्लॉग पर सभी सरकारी और प्राइवेट जॉब वैकेंसीज और सरकारी योजना के बारे में हर रोज नए अपडेट देता रहता हूँ|

Leave a Comment