नई दिल्ली :- हमारे देश में लाखों लोग हैं जो खेती करके अपना गुजारा करते हैं। बहुत बार किसानों को खेती में भारी नुकसान हो जाता है ऐसे में केंद्र सरकार किसानों की सहायता करने के लिए काफी सारी योजनाएं चलाती है इन योजनाओं की सहायता से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार किया जाता है। काफी बार किसान आर्थिक तंगी की वजह से आत्महत्या भी कर लेते हैं। सरकार ने किसानों की परेशानी को दूर करने के लिए बहुत सी योजना शुरू की है, जिसका लाभ सीधा किसानों को दिया जाता है। इन्हीं योजनाओं में से एक योजना प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना है। आईए जानते हैं कैसे उठा सकते हैं किसान इस योजना का लाभ।
किसानों के फायदे के लिए चलाई प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना
किसानों की सहायता के लिए केंद्र सरकार ने काफी सारी योजना चलाई है। इसी योजना में से एक योजना प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना है, जिसके तहत आवेदन करने पर किस को सालाना ₹36000 की धनराशि दी जाती है। अगर आप भी इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो आज की खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इस योजना के तहत आवेदन करके हर महीने ₹3000 की धनराशि ले सकते हैं। अभी तक इस योजना के तहत किसानों को 15 बार किस्त दी जा चुकी है। किसानों को सोलहवीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। आईए जानते हैं कब मिलेगी किसानों को अपनी सोलहवीं किस्त।
किसानों को कितनी मिलेगी आर्थिक सहायता
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई एक ऐसी योजना है जिसके तहत देश के किसानों को 60 वर्ष के बाद हर महीने ₹3000 की पेंशन दी जाती है। इस योजना के तहत किसानों को 1 साल में ₹36000 की राशि दी जाती है। इस योजना के तहत किसी भी पेंशनधारी की अगर मृत्यु हो जाती है तो उसकी आधी पेंशन उसकी पत्नी को दी जाती है। किसानों के लिए यह योजना इसलिए शुरू की गई है ताकि वृद्धावस्था के दौरान किसानों को किसी और पर निर्भर न होना पड़े।
कौन-कौन कर सकता है आवेदन
केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं। इस योजना में आवेदन करने वाले किसान को उसकी उम्र के हिसाब से ₹55 से लेकर ₹200 तक का निवेश हर महीने करना होता है। इस योजना के तहत केवल वही किसान आवेदन कर सकता है जिसके पास दो हेक्टेयर या इससे कम भूमि है। इस योजना में आवेदन करने के लिए किसानों के पास जरूरी दस्तावेजों का होना जरूरी है।
कैसे करना होगा आवेदन
अगर आप भी सरकार द्वारा चलाई गई प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो आपको दी गई प्रक्रिया का पालन करना होगा। इसके लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Login करना होगा। इसके बाद आपको दिए गए निर्देशों का पालन करके आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा। अब आपसे मांगे गए जरूरी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा। अंत में आपको सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन फार्म को सबमिट करना होगा।