Forester Vacancy 2020 Document Verification Last Chance | वनपाल सीधी भर्ती 2020 दस्‍तावेज सत्‍यापन

Forester Vacancy 2020 Document Verification :- बोर्ड द्वारा वन विभाग राजस्थान के लिए राजस्थान वन अधीनस्थ सेवा नियम, 2015 तथा राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्ते) नियम, 2014 के अन्तर्गत वनपाल सीधी भर्ती 2020 में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 100 एवं अनुसूचित क्षेत्र के लिये 48 कुल 148 पदों पर भर्ती हेतु दिनांक 13.04.2023 को परिणाम जारी कर वरियता के आधार पर श्रेणीवार विज्ञापित पदों के विरूद्ध दो गुना (200%) अभ्यर्थियों को पात्रता की जांच एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचीबद्ध किया गया था l

दिनांक 15.05.2023 को हुए दस्तावेज सत्यापन में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 29 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 6 कुल 35 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। अभ्यर्थियों को निम्न सूची अनुसार पात्रता की जांच एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु अंतिम अवसर प्रदान करते हुए सूचित किया जाता है कि वे दिनांक 08.06.2023 को प्रातः 10. 00 बजे से राजस्थान वानिकी एवं वन्य जीव प्रशिक्षण संस्थान, जयपुर ( RWFTI) जवाहर कला केन्द्र के सामने जवाहर लाल नेहरू मार्ग, जयपुर पर पात्रता की जांच हेतु ऑनलाईन भरा हुआ विस्तृत आवेदन पत्र (दो प्रतियों में) एवं मूल दस्तावेजों के साथ आवश्यक रूप से उपस्थित होवें। सूचीबद्ध अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन हेतु रोल नं० इस प्रकार है:-

TSP/Non TSPRoll No.
Non TSP113688 126790 134292 147977 220722 333967 395796 402078 403024
445597 459147 461880 464386 495681 497039 502644 507432 524892
530988 531719 589379 593652 595093 602330 606310 608250 630524
641202 658761
TSP345939 365024 369810 636554 642888 652341

Important Notification (आवश्यक सुचना)

Forester Vacancy 2020 Document Verification पात्रता की जांच हेतु उपस्थित होते समय निम्न बातों का विशेष रूप से ध्यान रखा जावें :-

  1. दस्तावेज सत्यापन की जांच हेतु उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी विस्तृत आवेदन पत्र ऑनलाईन दिनांक 02.06.2023 से भरेगा तथा दस्तावेज सत्यापन की फीस भी ऑनलाईन जमा करवायेगा। उक्त विस्तृत आवेदन को भरने के लिए अभ्यर्थी को अपनी SSO ID पर जाकर RECRUITMENT PORTAL पर जाकर MY RECRUITMENT उसके बाद DETAILED FORM CUM SCRUTINY पर जाकर Forester 2020 के लिंक के सामने Apply Now पर जाकर विस्तृत आवेदन भर फीस जमा करावें ।
  2. विस्तृत आवेदन भरने से पूर्व बोर्ड की वेबसाईट www.rssb.rajasthan.gov.in पर “अंतिम चयन हेतु विस्तृत आवेदन सह परिनिरीक्षा प्रपत्र भरने हेतु आवेदकों के लिये आवश्यक निर्देश” एवं वनपाल सीधी भर्ती परीक्षा- 2020 के लिये दिनांक 11.11.2020 को जारी विज्ञापन संख्या 04 / 2020 का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर ले।
  3. अभ्यर्थी उक्त ऑनलाईन विस्तृत आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर इसकी 02 प्रति एवं जमा फीस की प्रति प्रिन्ट कर दस्तावेज सत्यापन के लिए अपने साथ लायेगा ।
  4. शैक्षणिक योग्यता, आयु, जाति, मूल निवास, चरित्र, विशेष योग्यजन, विवाह, खेल, राष्ट्रीयता, सेवारत होने संबंधी मूल प्रमाण-पत्र एवं दस्तावेज तथा स्वंय का पहचान पत्र आवश्यक रूप से साथ लायें।
  5. विस्तृत आवेदन पत्र के साथ प्रमाण-पत्रों एवं दस्तावेजों की स्वंय द्वारा प्रमाणित 02 प्रति संलग्न करें। 6. सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी, जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से कम है तथा उन्होनें परीक्षा शुल्क रूपये 250/- ही जमा करवाये है ऐसे अभ्यर्थी अपने परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से कम होने का सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र पात्रता की जांच एवं दस्तावेज के सत्यापन के समय आवश्यक रूप से लेकर आवें ।

Forester Vacancy 2020 Document Verification ka Aawedan Kese Kare ( वनपाल भर्ती 2020 के दस्‍तावेज सत्‍यापन करने हेतु आवेदन कैसे करें )

Forester Vacancy 2020 Document Verification आवेदन को भरने के लिए अभ्यर्थी को अपनी SSO ID पर जाकर RECRUITMENT PORTAL पर जाकर MY RECRUITMENT उसके बाद DETAILED FORM CUM SCRUTINY पर जाकर Forester 2020 के लिंक के सामने Apply Now पर जाकर विस्तृत आवेदन भर फीस जमा करावें ।

विस्तृत आवेदन भरने से पूर्व बोर्ड की वेबसाईट www.rssb.rajasthan.gov.in पर “अंतिम चयन हेतु विस्तृत आवेदन सह परिनिरीक्षा प्रपत्र भरने हेतु आवेदकों के लिये आवश्यक निर्देश” एवं वनपाल सीधी भर्ती परीक्षा- 2020 के लिये दिनांक 11.11.2020 को जारी विज्ञापन संख्या 04 / 2020 का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर ले।

DetailsLink
Official WebsiteClick Here
Application FormClick Here
NotificationClick Here


क्या हमारी यह पोस्ट आपके कुछ काम आई या इस पोस्ट में कुछ खामियां थी जिसकी वजह से यह पोस्ट आपके काम आने में असमर्थ रही , कृपया अपना सुझाव हमारे साथ comment box में अवश्य शेयर करें तथा हमारी इस वेबसाइट को सब्सक्राइब अवश्य कर लेवे जिससे हमारी वेबसाइट पर आने वाली प्रत्येक नई पोस्ट का नोटिफिकेशन सबसे पहले आपके मोबाइल या पीसी पर आ सके l

सुनील कुमार

मेरा नाम सुनील कुमार है और मैं इस ब्लॉग का लेखक हूँ| मैं इस ब्लॉग पर सभी सरकारी और प्राइवेट जॉब वैकेंसीज और सरकारी योजना के बारे में हर रोज नए अपडेट देता रहता हूँ|

Leave a Comment