DPEd Admission Form 2023 Rajasthan

DPEd Admission Form 2023 Rajasthan :- राजस्थान राज्य में राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविधालय जोधपुुर द्वारा DPEd Admission Form 2023 हेतु आवेदन आमत्रिंंत किये है । जो विधार्थी Diploma Course in Physical Education (DPEd) संकाय में प्रवेश लेना चाहता है वह विभाग द्वारा जारी अन्तिम तिथी से पुर्व अपना ऑनलाईन आवेदन कर स‍कता है । राजकीय शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 24 जुलाई 2023 से शुरू की जा रही है जो अभ्यर्थी DPEd 2023 परीक्षा में सम्मिलित होना चाहता है वह विभाग द्वारा जारी की गई अंतिम तिथि से पूर्व अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकता है l DPEd Admission Form 2023 Rajasthan से संबंधित मुख्य सूचनाएं हमारी इस पोस्ट में नीचे दर्शाई गई है l

परीक्षा हेतु आवेदन प्रक्रिया योग्यता , पात्रता , न्यूनतम योग्यता , न्यूनतम प्राप्ताँक , आयु सीमा , शारीरिक योग्यता , आरक्षण , शुल्क एवं छूट इत्यादि से संबंधित संपूर्ण जानकारी के लिए आप www.gpecjodhpur.in वेबसाइट पर विजिट करें l

You visit www.gpecjodhpur.in website for complete information related to application process qualification, eligibility, minimum qualification, minimum score, age limit, physical qualification, reservation, fee and relaxation etc.

DPEd Admission Form 2023 Rajasthan Main Information (मुख्‍य जानकारी)

Name of SchemeDetails
NameD.P.Ed Admission Form 2023
LocationRajasthan
OrganizationGovt Physical Education College Jodhpur
Mode of ApplicationOnline
Application Form Start Date24-07-2023
Application Form End date07-08-2023
CategoryAdmission Form
Official Websitewww.gpecjodhpur.in

DPEd Admission Form 2023 Rajasthan में प्रवेश हेतु आवेदन राजस्थान के समस्त ई मित्र सेवा केंद्र तथा विभाग की वेबसाइट www.gpecjodhpur.in से भरे जाएंगे !

Join With Us

नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप हमारे सभी सोशल मीडिया अकाउंट के साथ जुड़ सकते हैं l किसी भी सरकारी या गैर सरकारी नौकरी प्रवेश पत्र रिजल्ट तथा अन्य सरकारी सुविधाओं के बारे में जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट allvacancyalert.com पर अवश्य visit करें l

Social MediaLink
Whatsapp Group 01Join Now
Whatsapp Group 02Join Now
Facebook PageJoin Now
TelegramJoin Now
YoutubeJoin Now

DPEd Admission Form 2023 Rajasthan Qualification

DPEd Admission Form 2023 Rajasthan के लिए Minimum Qualification for the Candidates :-Government College of Physical Education Jodhpur DPEd Admission 2023-24 Rajasthan शैक्षणिक योग्यता से संबंधित संपूर्ण जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर जाकर देख सकते हैं l

Sr NoQualification
1Candidate pass 12 th from any recognized Board / University
2Sports Certificate

DPEd Admission Form 2023 Rajasthan हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता से संबंधित संपूर्ण जानकारी के लिए अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वह विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन का आवश्यक रूप से अध्ययन कर लेवे l

DPEd Admission Form 2023 Rajasthan APPLICATION FEE (आवेदन शुल्‍क)

CategoryFees
For SC/ ST/ PWD Candidates250/-
For Gen Candidates250/-
For OBC/ EWS/ MBC Candidates250/-
Payment ModeOnline

Age Limit (आयु सीमा )

Government College of Physical Education Jodhpur DPEd Admission Form 2023 Rajasthan हेतु निम्न आयू सीमा का निर्धारण किया गया है अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि आयु सीमा की समस्त जानकारी के लिए फॉर्म भरने से पूर्व विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन का अध्ययन अवश्य कर लेवे । अधिकतम आयु सीमा में मिलने वाली छुट राज्‍य सरकार , और केन्‍द्र सरकार के नियमानुसार उपलब्‍ध रहेगी । Rajathan DPEd Admission Form 2023 आयु सीमा में छुट की सम्‍पुर्ण जानकारी के लिये अभ्‍यर्थीयों से अनुरोध है कि वो आवेदन करनेे से पूर्व नोटिफिकेशन का आवश्‍यक रूप से अध्‍ययन कर लेवें ।

Post NameAge Limit
Minimum Age Limit
Maximun Age Limit

How to Apply , DPEd Admission Form 2023 Rajasthan Ke Aawedan Kese Kare

Government College of Physical Education Jodhpur D.P.ED 2023-24 में प्रवेश के लिये आवेदन 24 July 2023 से शुरु हो चुके हैं । आवेदन करने के लिये निचे दिया गया एप्‍लीकेशन फॉर्म का लिंक एक्टिव कर दिया गया है । आवेदन करने से पूर्व Notification का अवश्‍य अध्‍ययन करें । एक अभ्यर्थी सिर्फ एक बार ही आवेदन कर सकता है अतः व्यक्तियों से निवेदन है कि अपने ऑनलाइन फॉर्म में किसी भी तरह की कोई भी त्रुटि नया रहने दे , फॉर्म को अच्छी तरीके से देखने के पश्चात ही अंतिम सबमिट करें तथा अपनी फीस का भुगतान करें l

  1. डीपीएड पाठ्यक्रम सन 2023-24 मे प्रवेश लेने के इच्छुक योग्य अभ्यर्थी दिनांक 24.07.2023 से 07.08.2023 मध्यरात्रि 12:00 बजे तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
  2. डीपीएड पाठ्यक्रम सत्र 2023-24 मे प्रवेश लेने के इच्छुक योग्य अभ्यर्थी सर्वप्रथम निम्न साईट पर उपलब्ध सूचनाओं एवं सामान्य दिशा निर्देश एवं इस पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु योग्यता का सावधानी पूर्वक अध्ययन करें तथा इसके पश्चात यदि ये आवेदन हेतु योग्यता रखते है तो सर्वप्रथम www.gpecjodhpur.in पर Admission & DPEd 2023 & Apply Online पर अपनी मेल आई डी व मोबाइल नंबर पंजीकृत कर लॉगिन बनाकर निर्धारित रूपये 250/- का ऑनलाइन भुगतान करने के पश्चात पुनः वैबसाइट पर लॉगिन कर आवेदन भर सकेंगे एवं कोई समस्या होने पर [email protected] पर सूचित करे।
  3. ऑनलाईन आवेदन पत्रों की प्रिन्ट प्रति जमा करवाने हेतु डीपीएड 2023 के ऑनलाईन भरे हुये आवेदन पत्र की दो हॉर्ड प्रतियाँ अभ्यर्थी अपने पास सुरक्षित रखे जिसमें से एक ऑनलाईन आवेदन की हॉर्ड प्रति जिसमे भरे गए आवेदन शुल्क का विवरण भी होता है के साथ अपने सभी शैक्षणिक व खेल प्रमाण पत्रों की स्वयं प्रमाणित प्रतिलिपियाँ संलग्न कर प्राचार्य, राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय एयर फोर्स बस स्टेण्ड के पास, जोधपुर 342011 के पते पर व्यक्तिशः / डाक द्वारा दिनांक 14.08.2023 सायं 5:00 बजे तक प्रस्तुत करें। उक्त आवेदन की हार्ड कॉपी मय दस्तावेज समय पर जमा नहीं करवाने की अवस्था में आवेदन की अभ्यर्थता नहीं मानी जायेगी।
  4. हाथ से भरे गये आवेदन पत्र किसी भी रूप में विभाग द्वारा स्वीकार नहीं किये जायेगे एवं गलत सूचना देने के लिये जिम्मेदारी अभ्यर्थी स्वयं की होगी।
  5. शारीरिक दक्षता एवं खेल कौशल परीक्षण में चयन होने की सूचना वेबसाईट पर दी जायेगी व चयनित अभ्यर्थी खेल पोशाक में प्राचार्य, राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय एयर फोर्स बस स्टेण्ड के पास, जोधपुर में उपस्थित होगें।
  6. शारीरिक दक्षता एवं खेल कौशल परीक्षण में उत्तीर्ण (Qualify) करना होगा तथा उन्हीं सफल अभ्यर्थियों से वरियता सूची तैयार कर प्रवेश दिया जायेगा। जो अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता एवं खेल कौशल परीक्षण में अनुत्तीर्ण (Disqualify) होते है, उन्हें अस्थाई वरियता सूची से विलोपित किया जायेगा।
  7. सीनियर सैकण्डरी समकक्ष परीक्षा के अभ्यर्थी जिनका परीक्षा परिणाम आवेदन करने तक घोषित नही होता है ये आवेदन कर सकते है परंतु ये आवेदन की हार्ड कॉपी प्रिंट अपने परिणाम जारी होने के पश्चात आवेदन में अपने प्राप्त अंक डालने के पश्चात ही ले पाएंगे। आवेदन पत्र की दो हॉर्ड प्रतियाँ अभ्यर्थी अपने पास सुरक्षित रखे जिसमें से एक ऑनलाईन आवेदन की हॉर्ड प्रति जिसमे भरे गए आवेदन शुल्क का विवरण भी होता है के साथ अपने सभी शैक्षणिक य खेल प्रमाण पत्रों की स्वयं प्रमाणित प्रतिलिपियाँ संलग्न कर प्राचार्य राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय एयर फोर्स बस स्टेण्ड के पास, जोधपुर- 342011 के पते पर व्यक्तिशः / डाक द्वारा दिनांक 14.08.2023 सायं 5:00 बजे तक प्रस्तुत करें। उक्त आवेदन की हार्ड कॉपी मय दस्तावेज समय पर जमा नहीं करवाने की अवस्था में आवेदन की अभ्यर्थता नहीं मानी जायेगी।
  8. अभ्यर्थी डीपीएड 2023 वेबसाईट www.gpecjodhpur.in को समय-समय पर देखते रहे जिससे ये नई सूचना से अवगत होते रहे।

फॉर्म भरने की अंतिम तिथि के पश्चात फॉर्म को एडिट करने का ऑप्शन प्रदान किया जा सकता है l फॉर्म एडिट करने की तिथि की जांच करने के लिए अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वह नोटिफिकेशन का आवश्यक रूप से अध्ययन कर लेवें इस लिेंक के उपयोग से आप अपना आवेदन कर सकते हैंं ।

DetailsLink
Official WebsiteClick Here
Application FormApply Online
Sign InClick Here
Full NotificationClick Here


Tags :- DPEd Admission Form 2023 Rajasthan , DPEd Admission Form 2023 , Rajasthan DPEd Admission Form 2023 , DPEd Admission Form 2023 – 24 Rajasthan , DPEd Admission Form 2023-24 , Rajasthan DPEd Admission Form 2023-24 , D.P.Ed Admission Form 2023 Rajasthan , D.P.Ed Admission Form 2023-24 , Government College of Physical Education Jodhpur


क्या हमारी यह पोस्ट आपके कुछ काम आई या इस पोस्ट में कुछ खामियां थी जिसकी वजह से यह पोस्ट आपके काम आने में असमर्थ रही , कृपया अपना सुझाव हमारे साथ comment box में अवश्य शेयर करेंतथा हमारी इस वेबसाइट को सब्सक्राइब अवश्य कर लेवे जिससे हमारी वेबसाइट पर आने वाली प्रत्येक नई पोस्ट का नोटिफिकेशन सबसे पहले आपके मोबाइल या पीसी पर आ सके l

सुनील कुमार

मेरा नाम सुनील कुमार है और मैं इस ब्लॉग का लेखक हूँ| मैं इस ब्लॉग पर सभी सरकारी और प्राइवेट जॉब वैकेंसीज और सरकारी योजना के बारे में हर रोज नए अपडेट देता रहता हूँ|

Leave a Comment