DA Hike :- हर साल केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में दो बार बढ़ोतरी की जाती है। नए साल पर भी कर्मचारियों को अपने महंगाई भत्ते में इजाफे का इंतजार है। आप सबको बता दे कि केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते का आंकड़ा एआईसीपीआई इंडेक्स नंबर के आधार पर तय किया जाता है और यह आंकड़ा दो बार छमाही आधार पर देखा जाता है। पहली बार यह आंकड़ा जनवरी में चेक किया जाता है और उस आधार पर महंगाई भत्ते में इजाफा होता है उसके बाद जुलाई से दिसंबर तक के आंकड़े के आधार पर महंगाई भत्ते में बदलाव किए जाते हैं।
जल्द ही केंद्र कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में किया जाएगा इजाफा
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए नए साल पर बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस साल 31 जनवरी को महंगाई भत्ते में चार फीसदी इज़ाफ़ा किया जाएगा, यानी अब से कर्मचारियों को 50 फ़ीसदी महंगाई भत्ता दिया जाएगा। सरकार की तरफ से यह ऐलान मार्च में होगा। महंगाई के आंकड़े आने के बाद पता चलेगा कि भत्ते में कितना इजाफा होना चाहिए। लेकिन कम से कम चार फीसदी इजाफा होना तय है। सरकार ने अभी महंगाई भत्ते में इजाफे की मंजूरी नहीं दी है। सरकार की तरफ मंजूरी मिलने के बाद ही कर्मचारियों के लिए नया महंगाई भत्ता लागू किया जाएगा।
आईसीपी आई इंडेक्स नंबर के आधार पर तय किया जाता है महंगाई भत्ता
केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते का आंकड़ा एआईसीपीआई इंडेक्स नंबर के आधार पर तय किया जाता है । अभी तक नवंबर एआईसीपीआई इंडेक्स के नंबर आ चुके है उस आधार पर कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार फीसदी इजाफा होना तय हैं। नवंबर के इंडेक्स में 0.7 पॉइंट का उछाल देखने को मिला था और यह 129.8 अंक पर पहुंचा है। इस हिसाब से डीए की कैलकुलेशन 49.68 फीसदी पहुंच चुका है, यानी कर्मचारियों को 50 फीसदी महंगाई भत्ता मिलना तय हैं लेकिन अभी दिसंबर के आंकड़े आना बाकी है। दिसंबर के आंकड़े आने के बाद महंगाई भत्ता 50 फ़ीसदी से ज्यादा पहुंच सकता है।
Also Read:- इन किसानों के खाते में किसान योजना के पैसे आने शुरू, सरकार ने लिस्ट जारी की ऐसे चेक करे
एक नजर जुलाई से दिसंबर के इंडेक्स पर डालें (DA rates from Jul 2023 to Dec 2023)
- July 2023 139.7 47.14
- Aug 2023 139.2 47.97
- Sep 2023 137.5 48.54
- Oct 2023 138.4 49.08
- Nov 2023 139.1 49.68
- Dec 2023 141.1
DA Hike के साथ-साथ हाउस रेंट अलाउंस में भी किया जाएगा बदलाव
अगर कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50 फ़ीसदी हो जाएगा तो केंद्र कर्मचारियों के हाउस रेंट अलाउंस में भी बढ़ोतरी की जाएगी। सेवंथ पे कमीशन के आधार पर जब महंगाई भत्ता 50 फीसदी या इससे ज्यादा पहुंच जाता है तब हाउस रेंट अलाउंस में भी बदलाव किए जाते हैं और महंगाई भत्ता 0 से शुरू होता है। 50 फ़ीसदी डीए को कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में जोड़ दिया जाता है और महंगाई भत्ता 0 से शुरू किया जाता है । मान लीजिए कि किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18000 रुपए है तो 50 फीसदी यानी ₹9000 उसकी सैलरी में जोड़ दिए जाएंगे और अगली बार से महंगाई भत्ता की गणना जीरो से शुरू होगी।