DA Hike :- केंद्र कर्मचारियों को हर साल दो बार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का तोहफा दिया जाता है। इस साल भी केंद्र कर्मचारी इस तोहफे का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि इस साल कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50 फ़ीसदी तक पहुंच सकता है। इतना ही नहीं कोरोना के दौरान जो महंगाई भत्ता रोका गया था वह भी कर्मचारियों को मिल सकता है। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के एरियर को लेकर वित्त मंत्री को पत्र भेजा गया है।
केंद्रीय कर्मचारियों को मिल सकता है महंगाई भत्ते का एरियर
भारतीय प्रति रक्षा मजदूर संघ के महासचिव मुकेश सिंह ने हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने केंद्र कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के एरियर पर गौर करने को कहा है। पत्र में उन्होंने बताया है की महामारी के दौरान केंद्र कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के 18 महीने का महंगाई भत्ता रोका गया था। लेकिन अब एरियर के भुगतान करने का समय आ गया है। उस दौरान सरकार ने महंगाई भत्ता न दे कर करीब 34000 करोड रुपए बचाए थे। इतना ही नहीं प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि 25 जनवरी को केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशन भोगियों की वृद्धि मांगों की आधिकारिक घोषणा की गई थी।
जानिए किस कर्मचारी को मिलेगा DA Hike का फायदा
बता दे की न्यूनतम ग्रेड पे 1800 रुपये (लेवल-1 बेसिक पे स्केल रेंज 18000 से 56900) वाले केंद्रीय कर्मचारियों को 4320 रुपये [{18000 रुपये का 4%} X 6] एरियर के तौर पर मिलेंगे। वहीं, जिनके पास 56900 रुपये का [{4 प्रतिशत}x6] है, उन्हें 13656 रुपये का फायदा होगा। न्यूनतम ग्रेड पे पर केंद्रीय कर्मचारियों को जुलाई से दिसंबर 2020 तक 3,240 रुपये का महंगाई भत्ते का एरियर [{18,000 रुपये का 3 प्रतिशत}x6] मिलेगा। {56,9003 रुपये का 3 प्रतिशत}x6] लोगों को 10,242 रुपये मिलेंगे। वहीं, जनवरी से जुलाई 2021 के बीच बकाया डीए 4,320 रुपये [{18,000 रुपये का 4 प्रतिशत}x6] होगा। वहीं, [{₹56,900 का 4 प्रतिशत}x6] 13,656 रुपये होगा।
यह भी पढ़े :- DA Hike: हो गया फाइनल महंगाई भत्ते में हुई बढ़ोतरी, बजट के बाद लिया बड़ा फैसला
डीए का बकाया 4320+3240+4320 रुपये होगा
मतलब, अगर पे मैट्रिक्स के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी 18,000 रुपये है तो उन्हें डीए एरियर के तौर पर 11,880 रुपये मिलेंगे। इसमें जनवरी 2020 के लिए 4320 रुपये + जून 2020 के लिए 3240 रुपये + जनवरी 2021 के लिए 4320 रुपये शामिल होंगे। यह एरियर मिलने से लाखों कर्मचारियों को फायदा होगा।