Bihar Primary Teacher Recruitment 2023 | बि‍हार प्राईमरी अध्‍यापक भर्ती 2023

Bihar Primary Teacher Recruitment 2023 :- बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (बीवीएससी) बिहार द्वारा राज्‍य में पीजीटी और टीजीटी प्राईमरी अध्‍यापकों की भर्ती हेतु BPSC Primary Teacher Recruitment Notification Out किया गया है ।

जो विद्यार्थी इस भर्ती में अपना आवेदन करना चाहते हैं वह विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लेवें तथा विभाग द्वारा जारी की गई अंतिम दिनांक से पहले अपना आवेदन पत्र सबमिट कर लेवे l

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुडने के लिये यहां क्लिक करें ।

BPSC Primary Teacher Vacancy 2023 Details (बिहार प्राईमरी अध्‍यापक भर्ती 2023 से सबन्धित मुख्‍य जानकारी)

VacancyDetails
Vacancy NameTeacher PGT/TGT
Job LocationBihar
Job OrganizationBPSC
Total Post170461
Mode of ApplicationOnline
Application Form Start Date15-06-2023
Application Form End date12-07-2023
CategoryNew Govt Job
Official Websitewww.bpsc.bih.nic.in

Qualification for Bihar Primary Teacher Recruitment 2023 ( योग्‍यता )

Bihar Public Service Commission द्वारा जारी प्राईमरी अध्‍यापक भर्ती के लिए Minimum Qualification for the Candidates :- शैक्षणिक योग्यता से संबंधित संपूर्ण जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर जाकर देख सकते हैं l

Sr NoQualification
110+2/Diploma/Degree/PG
2Professional Qualification

APPLICATION FEE (आवेदन शुल्‍क)

शुल्‍क से संबंधित संपूर्ण जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर जाकर भी देख सकते हैं l

CategoryFees
For SC/ST/PH Candidates200/-
For GEN/OBC/Other State Candidates750/-
For Female Candidate ( Bihar Dom.)200/-

Age Limit as on 01-08-2023 (आयु सीमा )

Bihar Teacher Vacancy 2023 हेतु आयु सीमा की गणना 01 August 2023 को आधार मानकर किया जायेगा । अधिकतम आयु सीमा में मिलने वाली छुट राज्‍य सरकार , और केन्‍द्र सरकार के नियमानुसार उपलब्‍ध रहेगी । आयु सीमा में छुट की सम्‍पुर्ण जानकारी के लिये अभ्‍यर्थीयों से अनुरोध है कि वो आवेदन करनेे से पूर्व नोटिफिकेशन का आवश्‍यक रूप से अध्‍ययन कर लेवें ।

Post NameAge Limit
Minimum Age Limit for Primary Teacher18 Year
Minimum Age Limit for Upper Primary Teacher21 Year
Maximum Age Limit for Genral Male Candidate37 Year
Maximum Age Limit for OBC/EWS (Male & Female) Candidate40 Year
Maximum Age Limit for SC/ST (Male & Female) Candidate42 Year

Vacancy Details (खाली पदों का विवरण)

BPSC द्वारा जारी Primary Teacher Vacancy 2023 भर्ती हेतू विभिन्‍न पद सृजित किये गये हैंं । सम्‍पुर्ण जानकारी के लिये विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन का अध्‍ययन आवश्‍यक रूप से करें ।

Vacancy Details
Sr. No.Post NameTotal Posts
1Primary Teacher79943
2TGT32916
3PGT57602
Total170461

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुडने के लिये यहां क्लिक करें ।

Selection Process (भर्ती प्रक्रिया)

इस भर्ती हेतु सर्वप्रथम ऑनलाईन आवेदन करवाये जायेगें । इसके उपरांत विभाग द्वारा लिखित परीक्षा क आयोजन करवाया जायेगा । सम्‍पूर्ण जानकारी के लिये विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन का आवश्‍यक रूप से अध्‍ययन कर लेवें ।

  • Online Application Form
  • Exam


Bihar Teacher Vacancy Apply Online ( बिहार अध्‍यापक भर्ती के आवेदन कैसे करें )

Bihar Teacher Vacancy 2023 भर्ती के आवेदन 15 June 2023 से शुरू होगें । आवेदन करने के लिये निचे दिया गया एप्‍लीकेशन फॉर्म का लिंक एक्टिव कर दिया गया है । एक अभ्यर्थी सिर्फ एक बार ही आवेदन कर सकता है अतः व्यक्तियों से निवेदन है कि अपने ऑनलाइन फॉर्म में किसी भी तरह की कोई भी त्रुटि नया रहने दे , फॉर्म को अच्छी तरीके से देखने के पश्चात ही अंतिम सबमिट करें तथा अपनी फीस का भुगतान करें l

रजिस्ट्रेशन एवं एप्लीकेशन की विवरणी भरने के बाद फॉर्म को एडिट करने का ऑप्शन रहेगा जो पेमेंट करने से पूर्व तक ही उपलब्ध होगा l फॉर्म एडिट करने की तिथि की जांच करने के लिए अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वह नोटिफिकेशन का आवश्यक रूप से अध्ययन कर लेवें इस लिेंक के उपयोग से आप अपना आवेदन कर सकते हैंं ।

DetailsLink
Official WebsiteClick Here
Apply Online (From 15-06-2023)Click Here
Full NotificationClick Here


क्या हमारी यह पोस्ट आपके कुछ काम आई या इस पोस्ट में कुछ खामियां थी जिसकी वजह से यह पोस्ट आपके काम आने में असमर्थ रही , कृपया अपना सुझाव हमारे साथ comment box में अवश्य शेयर करेंतथा हमारी इस वेबसाइट को सब्सक्राइब अवश्य कर लेवे जिससे हमारी वेबसाइट पर आने वाली प्रत्येक नई पोस्ट का नोटिफिकेशन सबसे पहले आपके मोबाइल या पीसी पर आ सके l

सुनील कुमार

मेरा नाम सुनील कुमार है और मैं इस ब्लॉग का लेखक हूँ| मैं इस ब्लॉग पर सभी सरकारी और प्राइवेट जॉब वैकेंसीज और सरकारी योजना के बारे में हर रोज नए अपडेट देता रहता हूँ|

1 thought on “Bihar Primary Teacher Recruitment 2023 | बि‍हार प्राईमरी अध्‍यापक भर्ती 2023”

Leave a Comment