Mukhyamantri Kanyadan Yojana Rajasthan :- हर माता-पिता का सपना होता है कि अपनी बेटी को दुल्हन के रूप में विद्याकर उसे सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दें । लेकिन कमजोर आर्थिक स्थिति वाले माता-पिता के लिए यह सपना पूरा कर पाना आसान नहीं होता। ऐसे अभिभावकों के इस सपने को पूरा करने के लिए Mukhyamantri Kanyadan Yojana Rajasthan सबसे बड़ा सहारा बनकर सामने आई है।
यह योजना मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा आर्थिक दृष्टि से कमजोर परिवारों की कन्याओं के विवाह पर आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना संचालित की जा रही है । आप हमारी इस पोस्ट के माध्यम से उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन की प्रक्रिया की समस्त जानकारी प्राप्त कर पायेगें । Mukhyamantri Kanyadan Yojana Rajasthan Objective, Benefits, Features, Eligibility, Important Documents, Process to Apply
Mukhyamantri Kanyadan Yojana Rajasthan Details
Scheme Name | Mukhyamantri Kanyadan Yojana |
Location | Rajasthan |
Organization | Govt of Rajasthan |
Mode of Application | Online / Ofline |
Application Form Start Date | Started |
Application Form End date | Always Open |
Category | Sarkari Yojna |
Official Website | jankalyan.rajasthan.gov.in |
Mukhyamantri Kanyadan Yojana Rajasthan Objective (मुख्यमंत्री कन्यादान योजना राजस्थान का उद्देश्य)
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य राजस्थान के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की कन्याओं के विवाह पर आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाना है l
- इस योजना से राजस्थान में बाल विवाह को रोकने में महारत हासिल होगी l
- इस योजना का लाभ उन्हीं बेटियों को प्रदान किया जाएगा जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होगी l
- इस योजना से प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार आएगा l
- राजस्थान के गरीब नागरिकों के जीवन के संचालन में आत्मनिर्भरता आएगी l
- इस योजना का लाभ शिक्षित बालिका को ही प्रदान किया जाएगा इस कारण राजस्थान की बालिकाएं शिक्षित होंगी l
किसी भी सरकारी या प्राइवेट नौकरी से संबंधित आवेदन , उनके प्रवेश पत्र , रिजल्ट की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते हैं l
Mukhyamantri Kanyadan Yojana Rajasthan Features and Eligibility
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा आर्थिक दृष्टि से कमजोर परिवारों की कन्याओं के विवाह पर आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना संचालित की जा रही है। अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अल्पसंख्यक वर्ग के बीपीएल परिवारों की 18 वर्ष या इससे अधिक आयु की कन्याओं के विवाह पर 31,000 रुपए की सहायता दी जाती है। शेष सभी वर्गों के बीपीएल परिवारों, अन्त्योदय परिवार, आस्था कार्डधारी परिवार, आर्थिक दृष्टि से कमजोर विधवा महिलाओं, विशेष योग्यजन व्यक्तियों, पालनहार में लाभान्वित कन्याओं के विवाह पर तथा महिला खिलाड़ियों के स्वयं के विवाह पर 21,000 रुपए सहायता दी जा रही है। इन सभी वर्गों की कन्या के 10वीं पास होने पर 10,000 रुपए एवं स्नातक पास होने पर 20,000 रुपए की अतिरिक्त सहायता Mukhyamantri Kanyadan Yojana Rajasthan द्वारा दी जाती है।
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लड़की राजस्थान की मूलनिवासी होनी चाहिए l
- लड़की की उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए l
- एक परिवार में सिर्फ 2 कन्याएं ही इस योजना की पात्र होंगी l
- इस योजना का लाभ अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति वर्ग के बीपीएल परिवार , अल्पसंख्यक वर्ग के बीपीएल परिवार तथा अन्य सभी वर्गों के बीपीएल परिवार , विशेष योग्यजन व्यक्ति जो आयकर दाता नहीं हो , के लिये उपलब्ध रहेगा l
- राजस्थान की महिला खिलाड़ी जो अपने स्वयं के विवाह पर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकती है l
- पालनहार योजना में लाभान्वित एवं आर्थिक दृष्टि से कमजोर विधवा महिला की कन्याओं के लिए इस योजना का लाभ उपलब्ध रहेगा l
- अंत्योदय आस्था कार्ड धारी परिवार भी Mukhyamantri Kanyadan Yojana Rajasthan योजना में लाभान्वित रहेंगे l
Mukhyamantri Kanyadan Yojana Rajasthan Benefits
Mukhyamantri Kanyadan Yojana Rajasthan के निम्न लाभ राजस्थान के निवासियों के लिये है
Cetegory | Profits |
---|---|
अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अल्पसंख्यक वर्ग के बीपीएल परिवार | ₹ 31,000/- |
शेष सभी वर्गों के बीपीएल परिवारों, अन्त्योदय परिवार, आस्था कार्डधारी परिवार, आर्थिक दृष्टि से कमजोर विधवा महिलाओं, विशेष योग्यजन व्यक्तियों, पालनहार में लाभान्वित कन्याओं के विवाह पर तथा महिला खिलाड़ियों के स्वयं के विवाह पर | ₹ 21,000/- |
इन सभी वर्गों की कन्या के 10वीं पास होने पर | ₹ 10,000/- Extra |
इन सभी वर्गों की कन्या के स्नातक पास होने पर | ₹ 20,000/- Extra |
Mukhyamantri Kanyadan Yojana Rajasthan Application Process
Mukhyamantri Kanyadan Yojana Rajasthan हेतु सर्वप्रथम Online आवेदन तथा ऑफलाईन आवेदन किये जा सकते हैंं । इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये राजस्थान के समस्त ईमित्र सेवा केन्द्र से आवेदन किये जा सकते हैं । स्वयं आवेदन करने के लिये निचे लिंक दिया गया है उसके माध्यम से आवेदन किया जा सकता है ।
- Online Application Form with full ID Proof
Mukhyamantri Kanyadan Yojana Rajasthan Documents
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये निम्न दस्तावेजों की आवश्यक्ता होती है
- Online आवेदन पत्र
- आधार कार्ड
- मुल निवास प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र Age proof)
- जाति प्रमाण पत्र
- बीपीएल कार्ड / अंत्योदय कार्ड / आस्था कार्ड ( इनमें से जो उपलब्ध हो )
- विधवा पेंशन का पीपीओ ( विधवा की पुत्री होने के सबन्ध में )
- आय प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- बैंक खाता विवरण
- आयु का प्रमाण
- पति का मृत्यु प्रमाण पत्र (In case of widow women)
- आय प्रमाण पत्र ( In case of widow/Palanhar/Divyang ऋ
- शिक्षा योग्यता मार्कशीट / प्रमाण पत्र
- शादी प्रमाण पत्र
- जन-आधारकार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- राशन कार्ड
- मतदाता परिचय पत्र
Join With Us
नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप हमारे सभी सोशल मीडिया अकाउंट के साथ जुड़ सकते हैं l किसी भी सरकारी या गैर सरकारी नौकरी प्रवेश पत्र रिजल्ट तथा अन्य सरकारी सुविधाओं के बारे में जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट allvacancyalert.com पर अवश्य visit करें l
Social Media | Link |
---|---|
Whatsapp Group 01 | Join Now |
Whatsapp Group 02 | Join Now |
Facebook Page | Join Now |
Telegram | Join Now |
Youtube | Join Now |
Important Links
Details | Link |
Official Website | Click Here |
Application Form | Apply Online |
Full Notification | Click Here |
Tags :- ALL INDIA JOBS , OFFICE JOBS , GOVT JOBS IN 2023 , LETEST GOVT JOBS , WORK FROM HOME JOBS , JOBS IN RAJASTHAN , JOBS IN HARYANA , JOBS IN PUNJAB , LETEST GOVT JOBS , ALLVACANCYALERT , ALL VACANCY ALERT , LETEST JOB ALERT 2023 , ITI Jobs in India , Mukhyamantri Kanyadan Yojana Rajasthan , Mukhyamantri Kanyadan Scheme Rajasthan , Mukhyamantri Kanyadan Yojana Rajasthan ke Aawedn kese kare
क्या हमारी यह पोस्ट आपके कुछ काम आई या इस पोस्ट में कुछ खामियां थी जिसकी वजह से यह पोस्ट आपके काम आने में असमर्थ रही , कृपया अपना सुझाव हमारे साथ comment box में अवश्य शेयर करें तथा हमारी इस वेबसाइट को सब्सक्राइब अवश्य कर लेवे जिससे हमारी वेबसाइट पर आने वाली प्रत्येक नई पोस्ट का नोटिफिकेशन सबसे पहले आपके मोबाइल या पीसी पर आ सके l