Government Residential School Teacher Vacancy 2023 :- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के नियंत्रणाधीन राईस द्वारा संचालित राजकीय आवासीय विद्यालयों में रिक्त पदों को शिक्षा विभाग में कार्यरत प्रधानाचार्य , व्याख्याता , वरिष्ठ अध्यापकों 2nd ग्रेड , अध्यापक लेवल 2 ( तृतीय श्रेणी अध्यापक ) , पुस्तकालयाध्यक्ष -lll , शारीरिक शिक्षक -ll , प्रयोगशाला सहायक एवं प्रयोगशाला के पदों को वॉक इन इंटरव्यू से भरे जाने हेतु आवासीय विद्यालयों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है , इस भर्ती का संपूर्ण विवरण हमारी इस पोस्ट में नीचे दर्शाया गया है l विभिन्न आवासीय विद्यालयों में इंटरव्यू की दिनांक वार विवरण निम्नानुसार है l
Vacancy | Details |
---|---|
Vacancy Name | Government Residential School Teacher Vacancy 2023 |
Job Location | Rajasthan |
Job Organization | Department of Social Justice and Empowerment |
Total Post | 366 |
Mode of Application | Online |
Vacancy Updated From | 04-07-2023 |
Interview | 17-07-2023 to 20-07-2023 |
Category | Letest Govt Job |
Official Website | sje.rajasthan.gov.in |
प्रधानाचार्य पद हेतु
दिनांक | 17.07.2023 | 18.07.2023 |
---|---|---|
आवासीय विद्यालय का नाम | अटरू (बारां), बगडी (दौसा), बालेटा (अलवर) भैंसवाडा (जालौर) छाण ( स.मा.) चाण्डपुरा (जालौर), देवलेन (करौली), हरियाली (जालौर), हिंगी (कोटा). खेडाआसपुर (डूंगरपुर) | मण्डाना (कोटा) , मंडोर (जोधपुर), देवडूंगरी (पाली) अमरपुर (दौसा) , पिपलोद (शाहपुरा), अंधपुरा (करौली).गुडला (करौली) , जैसिन्धर स्टेशन बालिका (बाडमेर) , चौथ का बरवाडा ( स.मा.) |
अन्य पदों हेतु
दिनांक | 17.07.2023 | 18.07.2023 | 19.07.2023 | 20.07.2023 |
---|---|---|---|---|
आवासीय विद्यालय का नाम | आटुण (भीलवाडा) बगडी (दौसा) अलापुरी (भरतपुर) हिण्डोली (बून्दी) हिंगी (कोटा) गुडला (करौली) मच्छीपुरा (स. मा.) केनपुरा (पाली) पिपलोद ( शाहपुरा ) | बगडी (दौसा) तेलीखेडा (भीलवाडा) अटरू (बारा) युसुफपुरा (टोंक) जैतेश्वरधाम ( बाडमेर) बालेटा (अलवर) मकसूदनपुरा (स.मा.), केकडी (अजमेर) | छाण (स.माघोपुर.). चाण्डपुरा (जालौर) देवडूंगरी (पाली). देवलेन (करौली). धनवाडा (झालावाड). अंधपुरा (करौली) खोडन (बांसवाड़ा). खेडाआसपुर (डूंगरपुर).. मेहाड़ा गुर्जरवास (झुन्झुनू ) | भैंसवाड़ा (जालौर), पावटा (नागौर) हरियाली (जालौर), वजीरपुरा (टॉक) शिवगंज (सिरोही) चौथ का बरवाडा (स. माधोपुर) मण्डाना (कोटा) मंडोर (जोधपुर) जैसिन्धर स्टेशन बालिका (बाडमेर) जैसिन्धर स्टेशन बालक (बाडमेर) सागवाडा (डूंगरपुर) |
Government Residential School Teacher Vacancy 2023 कहां करना होगा आवेदन
कार्मिक अपना आवेदन पत्र व्यक्तिशः निर्धारित दिनांक को निदेशालय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, अम्बेडकर भवन, सिविल लाईन फाटक के पास, जयपुर के सभागार भवन में दोपहर 12:00 बजे तक रजिस्ट्रेशन करवाकर आवंटित बोर्ड के समक्ष उपस्थित होगें ।
कौन कर सकता है आवेदन
केवल राजस्थान सरकार के प्रारंभिक / माध्यमिक शिक्षा विभाग के राजकीय विद्यालयों में कार्यरत कार्मिक ही प्रतिनियुक्ति हेतु आवेदन कर सकते है। आवेदन प्रारूप, दिशा-निर्देश, रिक्त पदों का विवरण एवं अन्य शर्ते विभाग की वेबसाईट http://sje.rajasthan.gov.in पर डाउनलोड किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी (Clarifications ) हेतु फोन नं. 0141-2226666 पर कार्यदिवस में प्रातः 9:30 से सांयकाल 6:00 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है ।
पात्रता
क्र.सं. | पद नाम | पात्रता |
---|---|---|
1 | प्रधानाचार्य | राजकीय सी. सैकण्डरी स्कूल के प्रधानाचार्य मूल पद |
2 | व्याख्याता | सम्बन्धित विषय में व्याख्याता |
3 | वरि. अध्यापक ग्रेड-2 | संबंधित विषय में वरिष्ठ अध्यापक |
4 | अध्यापक ले-2 | STC अथवा बी.एड तथा राजस्थान शिक्षा सेवा के कार्मिक जिन्हें अध्यापक लेवल-2 के पद पर न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव हो। |
5 | शारीरिक शिक्षक-II | राजस्थान अधीनस्थ शिक्षा सेवा में कार्यरत जिन्हें द्वितीय श्रेणी शारीरिक शिक्षक के पद पर न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव हो। |
6 | पुस्तकालयध्यक्ष-III | पुस्तकालयाध्यक्ष मूल पद |
7 | प्रयोगशाला सहायक | प्रयोगशाला सहायक मूल पद |
8 | प्रयोगशाला सेवक | प्रयोगशाला सेवक मूल पद |
दिशा निर्देश:-
- प्रतिनियुक्ति के इच्छुक कार्मिकों को विभाग द्वारा निर्धारित प्रारूप में ही आवेदन करना होगा। केवल राजस्थान सरकार के प्रारंभिक / माध्यमिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में वर्तमान में कार्यरत कार्मिक ही प्रतिनियुक्ति हेतु साक्षात्कार में भाग ले सकते है।
- आवेदन प्रारूप विभाग की वैबसाईट http://sje.rajasthan.gov.in पर डाउनलोड किया जाकर साफ सुथरे अक्षरों में भर कर समस्त दस्तावेजों की फोटो प्रति स्वयं सत्यापित संलग्न कर दिनांक 17.07.2023 से 20.07.2023 तक निर्धारित दिनांक को दोपहर 12:00 बजे तक रजिस्ट्रेशन करवाकर कर साक्षात्कार में भाग ले सकते है।
- प्रतिनियुक्ति हेतु चयन प्रक्रिया में 80 अंक शैक्षणिक योग्यता एवं 20 अंक साक्षात्कार के होगें ।
- आवेदक द्वारा शिक्षा विभाग में दो वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण हो जानी चाहिये !
- एक प्रतिनियुक्ति से दुसरी प्रतिनियुक्ति में एक वर्ष का अन्तराल आवश्यक है। पूर्ण सेवा अवधि में 10 वेर्ष तक प्रतिनियुक्ति अवधि वाले कार्मिक आवेदन के लिए अपात्र होंगे।
- साक्षात्कार की तिथि तक आवेदक द्वारा आवेदित पद पर परिवीक्षा काल समाप्त हो जाना चाहिए।
- अभ्यार्थी अपने मूल पद/विषय पर ही आवेदन करे। पद विरूद्ध आवेदन स्वीकार नही होगा।
- प्रथमत : प्रतिनियुक्ति केवल 1 वर्ष के लिए होगी जिसमें नियमानुसार वृद्धि की जा सकेगी ।
- बालिका आवासीय विद्यालयों में महिला कार्मिक को प्राथमिकता दी जाएगी ।
- विद्यालयवार विषयवार रिक्त पदों का विवरण एवं अन्य दिशा-निर्देश विभाग की वैबसाईट http://sje.rajasthan.gov.in/ पर देखी जा सकती है। 11. साक्षात्कार में भाग लेने वाले कार्मिक दिनांक 17.07.2023 से 20.07.2023 तक 10.00
- बजे साक्षात्कार (Walk In Interview) हेतु निदेशालय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, अम्बेडकर भवन, सिविल लाईन फाटक के पास, जयपुर के सभागार भवन में अपने साथ मूल आवेदन, मूल दस्तावेज (मय स्वप्रमाणित प्रतियां), पासपोर्ट साईज की फोटो तथा वर्तमान कार्यालयाध्यक्ष से सेवा सत्यापन विवरण एवं सक्षम अधिकारी द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र आवश्यक रूप से लेकर निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
- साक्षात्कार हेतु किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता / उपस्थिति प्रमाण-पत्र देय नही होगा । 13. शिक्षा विभाग द्वारा पदस्थापन आदेश जारी करने पश्चात एक माह की अवधि में पदस्थापन स्थल पर कार्यग्रहण करना अनिवार्य होगा।
- आवासीय विद्यालयों में चयनित कार्मिको को जहां आवास सुविधा उपलब्ध है वहां निवास अनिवार्य होगा ।
- कार्मिक के खिलाफ वर्तमान में किसी प्रकार की कार्यवाही प्रस्तावित / लम्बित नही होनी चाहिए ।
- निर्धारित तिथि एवं समय के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।
- रिक्त पदों पर विभाग में पदस्थापन के संबंध में अभ्यर्थी किसी भी प्रकार की कानूनी कार्यवाही का हकदार नहीं होगा।
- वेबसाईट पर बताए गए रिक्त पद अनुमानित है तथा उनमें कमी या वृद्धि संभावित है।
- विशेष योग्यताधारी कार्मिकों को अनुभव में छूट दिये जाने एवं अन्य समस्त अधिकार निदेशक एवं विशिष्ट शासन सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा सचिव राईस के पास सुरक्षित होंगे।
- चयन से पूर्व अथवा पश्चात् कोई भी सूचना गलत पाये जाने पर राजस्थान सेवा नियमों के अन्तर्गत कार्यवाही की जावेगी ।
- प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी की सेवाऐं संतोषप्रद नहीं पाये जाने पर उन्हें तत्काल कार्यमुक्त किया जा सकता है।
- समस्त मामलों में किसी वाद के होते हुए अन्तिम निर्णय का अधिकार निदेशक एवं विशिष्ट शासन सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं पदेन सचिव, राईस को होगा।
- विस्तृत जानकारी (Clarifications ) हेतु फोन नं. 0141-2226666 पर प्रातः 9:30 से सांयकाल 6:00 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है।
Join With Us
नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप हमारे सभी सोशल मीडिया अकाउंट के साथ जुड़ सकते हैं l किसी भी सरकारी या गैर सरकारी नौकरी प्रवेश पत्र रिजल्ट तथा अन्य सरकारी सुविधाओं के बारे में जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट allvacancyalert.com पर अवश्य visit करें l
How to Apply , Aawedan Kese Kare ( आवेदन कैसे करें )
कार्मिक अपना आवेदन पत्र व्यक्तिशः निर्धारित दिनांक को निदेशालय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, अम्बेडकर भवन, सिविल लाईन फाटक के पास, जयपुर के सभागार भवन में दोपहर 12:00 बजे तक रजिस्ट्रेशन करवाकर आवंटित बोर्ड के समक्ष उपस्थित होगें ।
Details | Link |
---|---|
Official Website | Click Here |
Application Form | Click Here |
Notification | Click Here |
- Rajasthan Gramin Pashupalan Department Various Post Recruitment 2023
- SSC MTS & Havaldar Recruitment 2023
- NESTS Teaching & Non Teaching Recruitment 2023
- Pre D.El.Ed. 2022 Fees Refund Form | BSTC Fees Refund 2022
- Rajasthan Assembly Fourth Grade Vacancy 2023
Tags :- Letest Govt Jobs , all vacancy alert , Rajasthan teacher vacancy 2023 , physical teacher vacancy 2023 , 2nd grade teacher vacancy 2023 , liberarian vacancy 2023, letest teacher jobs in rajasthan , Department of Social Justice and Empowerment
क्या हमारी यह पोस्ट आपके कुछ काम आई या इस पोस्ट में कुछ खामियां थी जिसकी वजह से यह पोस्ट आपके काम आने में असमर्थ रही , कृपया अपना सुझाव हमारे साथ comment box में अवश्य शेयर करेंतथा हमारी इस वेबसाइट को सब्सक्राइब अवश्य कर लेवे जिससे हमारी वेबसाइट पर आने वाली प्रत्येक नई पोस्ट का नोटिफिकेशन सबसे पहले आपके मोबाइल या पीसी पर आ सके l