राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों का रजिस्‍ट्रेशन कैसे करें | Rajiv Gandhi Gramin Olympic Khel 2023

Rajiv Gandhi Gramin Olympic Khel 2023 :- राजस्थान की माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री अशोक जी गहलोत की बजट घोषणा वर्ष 2023-24 की घोषणा संख्या 43 की अनुपालन में संपूर्ण प्रदेश अर्थात शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन और वृहद स्तर पर किया जाना है l

 ग्रामीण व शहरी स्तर पर खेल प्रतिभाओं की खोज कर उन्हें आगे लाने के लिए राज्य खेलों की तर्ज पर वार्ड स्तर  , जिला स्तर , एवं राज्य स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलिंपिक खेलों का आयोजन दिनांक 23 जून 2023 से प्रारंभ किया जाना प्रस्तावित है l

राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलोंं की तिथि में हुआ परविर्तन । अब 23 जून के स्‍थान पर 10 जुलाई से होगा खेलों का शुभारंभ । 23 जून 2023 तक करवा सकेगे पंजीकरण

हमारेे टेलीग्राम ग्रुप से जुडने के लिये यहां क्लिक करें

उक्त खेलों में सभी आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं खेलों की नियमावली तैयार कर उसी के अनुरूप खेलों का आयोजन करवाया जाएगा खिलाड़ियों का पंजीकरण ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही किया जाएगा इसके ऑफलाइन पंजीकरण की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं होगी खेलों का आयोजन स्वायत शासन विभाग , शिक्षा विभाग  , युवा मामले एवं खेल विभाग , पंचायती राज विभाग तथा जिला प्रशासन के तत्वावधान में किया जाएगा l

राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों में भाग लेने के लिए  रजिस्ट्रेशन करने हेतु प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है l आवेदन करने के लिए विभाग द्वारा ऑनलाइन लिंक प्रदान किया गया है उस लिंक पर जाकर व्यक्ति समय अपना तथा अपनी टीम का रजिस्ट्रेशन  अपने मोबाइल द्वारा कर सकता है l

Rajiv Gandhi Gramin Olympic Khel 2023 में 7 खेल होंगे तथा शहरी ओलंपिक खेल में भी 7 खेल होंगे , जिनका विस्तृत विवरण नीचे दिया गया है :-

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल में आयोजित होने वाले खेल और उनमे सम्मिलित होने वाले खिलाड़ियों की संख्या

क्र.सं.खेल का नामनिर्धारित खिलाड़ियों की संख्यायोग
बालकबालिका
01कबड्डी (बालक एवं बालिका वर्ग )12 (7+5)12 (7+5)24
02शूटिंग बॉल (बालक वर्ग)8 (7+1)08
03टेनिसबॉल क्रिकेट (बालक एवं बालिका वर्ग )14 (9+5)14 (9+5)28
04खो-खो (बालिका वर्ग)012 (9+3)12
05वॉलीबाल (बालक एवं बालिका वर्ग )8 (6+2)8 (6+2)16
06फुटबॉल (बालक एवं बालिका वर्ग )18 (11+7)18 (11+7)36
07रस्साकशी (बालिका वर्ग)099
कुल6073133

राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल में आयोजित होने वाले खेल और उनमे सम्मिलित होने वाले खिलाड़ियों की संख्या

क्र.सं.खेल का नामनिर्धारित खिलाड़ियों की संख्यायोग
बालकबालिका
01कबड्डी (बालक एवं बालिका वर्ग )12 (7+5)12 (7+5)24
02टेनिसबॉल क्रिकेट (बालक एवं बालिका वर्ग )14 (9+5)14 (9+5)28
03खो-खो (बालिका वर्ग)012 (9+3)12
04वॉलीबाल (बालक एवं बालिका वर्ग)8 (6+2)8 (6+2)16
05एथलेटिक्‍स  ( 100 मी. , 200 मी. , 400 मी.)336
06फुटबॉल (बालक वर्ग )18 (11+7)18 (11+7)36
07बास्‍केटबॉल (बालक एवं बालिका वर्ग)12 (5+7)12 (5+7)24
कुल6761146

राजीव गांधी शहरी ऑलम्पिक खेलों की रूपरेखा

  • खेलों का शुभारम्भ 23 जून, 2023
  • मैच का समय 07.00 AM से 12.00 Noon
  • 04.00PM से 06.30PM
विवरणदिवसप्रतियोगिता की अवधि
नगर पालिका / नगर परिषद् / नगर निगम6 दिन23.06.2023 से 28.06.2023
जिला5 दिन02.08.2023 से 06.08.2023
राज्य4 दिन29.08.2023  से 01.09.2023

राजीव गांधी ग्रामीण ऑलम्पिक खेलों की रूपरेखा

  • खेलों का शुभारम्भ 23 जून, 2023
  • मैच का समय 07.00 AM से 12.00 Noon
  • 04.00PM से 06.30PM
प्रतियोगिता का नामदिवस  प्रतियोगिता की प्रस्तावित अवधि
ग्राम पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं  6 दिन  23.06.2023 से 28.06.2023
ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं    6 दिन  01.07.2023 से 06.07.2023
जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं    5 दिन  02.08.2023 से 06.08.2023
राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं  4 दिन  29.08.2023 से 01.09.2023

Incentive (प्रोत्‍साहन)

राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में भाग लेने वाले प्रत्‍येक खिलाडी को राज्‍य सरकार द्वारा टी-शर्ट प्रदान की जायेगी । चाहे वह खिलाडी किसी खेल में जीते या हारे ।

राजस्‍थान ग्रामीण ऑलम्पिक खेल 2023 रजिस्ट्रेशन पोर्टल ( Rajasthan Gramin Olympic Khel 2023 Registration Portal )

रजिस्ट्रेशन करने हेतु प्रक्रिया :-

  • rajolympic.rajasthan.gov.in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन
  • खिलाड़ी द्वारा जन आधार की प्रविष्टि
  • जन आधार पर रजिस्ट्रर्ड परिवार के सदस्यों में से खिलाड़ी का चयन
  • शहरी ऑलम्पिक के लिए जिले, वार्ड, खेल का चयन करना ।
  • ग्रामीण ऑलम्पिक के लिए ग्राम पंचायत, ब्लॉक, जिला एवं राज्य स्तरीय खेलों का चयन करना
  • अन्त में submit करना होगा।
  • व्यक्तिगत अथवा टीम के रूप में रजिस्ट्रेशन की सुविधा

खिलाड़ियों की रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऊपर लिंक प्रदान किया गया है उस लिंक पर क्लिक करने के बाद राजीव गांधी ग्रामीण / शहरी ओलंपिक 2023  रजिस्ट्रेशन की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन हो जाएगी जिसमें से आपको शायरी बैकग्राउंड ओलंपिक में से किसी एक को choose करना है l जैसे आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो आपको ग्रामीण ओलंपिक वाला ऑप्शन यूज करना है और अगर आप शहरी क्षेत्र से हैं तो आपको Urban ओलंपिक वाला ऑप्शन यूज़ करना है l

उसके बाद में खिलाड़ी से जन आधार कार्ड नंबर मांगा जाएगा जन आधार कार्ड नंबर लगाने के बाद उसे सर्च करना है सर्च करने के पश्चात उस जन आधार कार्ड में जुड़े हुए सभी सदस्यों के नाम आ जाएंगे खिलाड़ी उनमें से अपना नाम choose करेगा तथा नीचे मांगी हुई डिटेल्स जैसे मोबाइल नंबर तथा किस खेल में भाग लेना है से संबंधित सभी सूचनाएं भरने के बाद इसको सबमिट करना होगा सबमिट करने के तुरंत बाद आप का रजिस्ट्रेशन नंबर स्क्रीन पर दिखा दिया जाएगा आपको उस नंबर का स्क्रीनशॉट लेकर रखना है l



क्या हमारी यह पोस्ट आपके कुछ काम आई या इस पोस्ट में कुछ खामियां थी जिसकी वजह से यह पोस्ट आपके काम आने में असमर्थ रही , कृपया अपना सुझाव हमारे साथ comment box में अवश्य शेयर करें तथा हमारी इस वेबसाइट को सब्सक्राइब अवश्य कर लेवे जिससे हमारी वेबसाइट पर आने वाली प्रत्येक नई पोस्ट का नोटिफिकेशन सबसे पहले आपके मोबाइल या पीसी पर आ सके l

सुनील कुमार

मेरा नाम सुनील कुमार है और मैं इस ब्लॉग का लेखक हूँ| मैं इस ब्लॉग पर सभी सरकारी और प्राइवेट जॉब वैकेंसीज और सरकारी योजना के बारे में हर रोज नए अपडेट देता रहता हूँ|

1 thought on “राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों का रजिस्‍ट्रेशन कैसे करें | Rajiv Gandhi Gramin Olympic Khel 2023”

Leave a Comment