Govt College Renewal Form 2023-24 :- राजस्थान के समस्त सरकारी महाविद्यालयों में सत्र 2023-24 के नवीनीकरण हेतु आवेदन फॉर्म शुरू करने का नोटिफिकेशन आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा , राजस्थान , जयपुर ( Department of College Education ) द्वारा जारी कर दिया गया है l इसमें स्नातक स्तर के विद्यार्थियों हेतु स्नातक द्वितीय वर्ष व स्नातक तृतीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर विभाग की कक्षा द्वितीय अर्थात् final year हेतु आवेदन पत्र शुरू हो चुके हैं l
आवेदन पत्रों की रूपरेखा सभा समय सारणी इन निम्न प्रकार से दर्शाई गई है अध्यक्षों से निवेदन है कि अपना आवेदन करने से पूर्व नीचे दिए गए नोटिफिकेशन का आवश्यक रूप से अध्ययन कर लेवें l
समस्त राजकीय महाविद्यालयों को स्नातक पार्ट द्वितीय, तृतीय तथा स्नातकोत्तर (उत्तराई) के लिए पूर्णतः अस्थाई प्रवेश नवीनीकरण प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। इसके अन्तर्गत समस्त स्नातक पार्ट प्रथम, द्वितीय तथा स्नातकोत्तर (पूर्वार्द्ध) के प्रवेशित विद्यार्थियों को अगली कक्षा में क्रमोन्नत करने की ऑनलाईन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी एवं इसे महाविद्यालय स्तर से पूर्ण करने के पश्चात विद्यार्थियों का डाटा ई-मित्र पर पोस्ट किया जायेगा विद्यार्थियों को ई -मित्र के माध्यम से फीस जमा कराने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। फीस जमा कराने से पूर्व विद्यार्थियों द्वारा अपना जनआधार बेरिफाई करवाना आवश्यक होगा।
समस्त प्राचार्य व्यक्तिगत रूप से यह सुनिश्चित करें कि सभी छात्रों का डेटा आवश्यक ऑनलाईन प्रक्रिया पूर्ण कर ई-मित्र पर पोस्ट हो जाये ई-मित्र पर फीस जमा कराने से सम्बन्धित सूचनाओं को समाचार पत्र / इलेक्ट्रोनिक मीडिया / दूरभाष / सोशल मीडिया यथा वाट्सएप आदि के माध्यम से विद्यार्थियों को अवगत कराया जाना सुनिश्चित करें।
Govt College Aplication Form 2023-24 विद्यार्थियों का अगली कक्षा में प्रवेश पूर्णत अस्थाई है एवं राज्य सरकार द्वारा प्रवेश सम्बन्धी लिये गये निर्णयों के अध्याधीन रहेगा।
Govt College Renewal Form 2023 Details (सरकारी महाविधालयों में नवीनीकरण से सबन्धित मुख्य जानकारी)
Question | Details |
---|---|
Form Name | UG/PG Form Renewal |
Location | Rajasthan |
Organization | आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा , राजस्थान , जयपुर |
Mode of Application | Online |
Application Form Start Date | 20-06-2023 |
Application Form End date | 19-07-2023 |
Starting Class | 01-07-2023 |
Category | College Admission Form |
Official Website | hte.rajasthan.gov.in |
How to Apply , Govt College Renewal Form 2023 ka Aawedan Kese Kare ( सरकारी महाविधालयों में नवीनीकरण हेतु आवेदन कैसे करें )
Govt College Form 2023-24 के आवेदन 20 जुन 2023 शुरू हो रहे है । आवेदन करने के लिये निचे दिया गया एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक एक्टिव कर दिया गया है । एक अभ्यर्थी सिर्फ एक बार ही आवेदन कर सकता है अतः व्यक्तियों से निवेदन है कि अपने फॉर्म में किसी भी तरह की कोई भी त्रुटि नया रहने दे , फॉर्म को अच्छी तरीके से देखने के पश्चात ही अंतिम सबमिट करें । आवेदन करने के पश्चात आपका आवेदन कॉलेज के पास चला जायेगा वहां से पास होने के पश्चात आप अपनी फीस का भुगतान कर पायेगें l
सरकारी महाविद्यालय में नवीनीकरण हेतु आवेदन ईमित्र के माध्यम से या विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट से या विद्यार्थी की एसएसओ आईडी के माध्यम से किया जाएगा l
अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वह नोटिफिकेशन का आवश्यक रूप से अध्ययन कर लेवें इस लिेंक के उपयोग से आप अपना आवेदन कर सकते हैंं ।
Details | Link |
---|---|
Official Website | Click Here |
Application Form Start From 20/06/2023 | Apply Now |
Full Notification | Click Here |
- Google Pay Loan: गूगल पे घर बैठे बिना किसी झंझट के दे रहा है 1 लाख रूपये का लोन, ऐसे करना है अप्लाई
- PM Vishwakarma Yojana: सरकार गरीब लोगों को दे रही है 15,000 रूपये जल्दी ये वाला फॉर्म भर दो
- One Student One Laptop: विद्यार्थियों को फ्री में लैपटॉप मिलना शुरू हुआ तुरन्त ये वाला फॉर्म भर दो और फ्री में लैपटॉप ले जाओ
- DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों की हुई बल्ले बल्ले महंगाई भत्ते में धांसू बढ़ोतरी अब से इतना मिलेगा DA जाने
- Free LPG Cylinder: मोदी सरकार इन महिलाओं को दे रही है फ्री में LPG सिलेंडर, ऐसे करे घर बैठे अप्लाई
क्या हमारी यह पोस्ट आपके कुछ काम आई या इस पोस्ट में कुछ खामियां थी जिसकी वजह से यह पोस्ट आपके काम आने में असमर्थ रही , कृपया अपना सुझाव हमारे साथ comment box में अवश्य शेयर करेंतथा हमारी इस वेबसाइट को सब्सक्राइब अवश्य कर लेवे जिससे हमारी वेबसाइट पर आने वाली प्रत्येक नई पोस्ट का नोटिफिकेशन सबसे पहले आपके मोबाइल या पीसी पर आ सके l