Airtel Recruitment 2023 :  Data Analyst बनो और हर महीने ₹56,666 कमाओ

Airtel Recruitment 2023  : इच्छुक और योग आवेदकों के लिए Airtel की तरफ की ओर से Data Analyst के पद के लिए भर्ती निकाली गई है जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार तुरंत आवेदन कर सकते है। अतः इस लेख के माध्यम से हमने Airtel Recruitment 2023 के बारे में सम्पूर्ण जानकारियां आप सभी को उपलब्ध करवाई है जिसके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है।

Airtel Recruitment 2023

इस पद के लिए आवेदन करने से पूर्व निम्नलिखित जानकारियों को जरूर ध्यान से पढ़े। 

भर्ती Airtel Recruitment 2023  
पदData Analyst 
उम्रइस पद के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक हो 
शैक्षणिक योग्यता 12 वी पास तथा किसी भी विषय में स्नातक डिग्री आवश्य होनी चाहिए 
वेतनइस नौकरी के लिए उम्मीदवार को 4,50,000 से 6,80,000  रुपए सालाना आधार पर मिलेंगे
नौकरी का प्रकार प्राइवेट 
नौकरी का स्थान गुड़गांव, हरियाणा (भारत)
नौकरी की अवधिस्थाई
कार्य अनुभवकिसी भी प्रकार के खास अनुभव की आवश्यकता नहीं 
आवेदन प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन 

Airtel Recruitment 2023  : Data Analyst के पद के लिए उम्मीदवार की जिम्मेदारी

  • पूरे भारत में एओआई और कनेक्टिविटी से संबंधित प्रतियोगिता और चुनौतियों का आयोजन और संचालन
  • सर्कल या केंद्र से विभिन्न एमआईएस आवश्यकताओं को पूरा करना।
  • एयरटेल आईक्यू डैशबोर्ड के साथ डिजिमेट ट्रैफिक एग्रीगेटर सारांश प्रस्तुत करना
  • आवासीय, बी2बी और वाणिज्यिक संबद्ध भवनों पर वर्गीकरण, डिजिटलीकरण और विश्लेषण
  • शीर्ष सौदों पर एकत्रित इनपुट और महीने भर में उन्हें ट्रैक करना
  • कैस्केड और समीक्षाओं के लिए डेटा इनपुट
  • कनेक्टेड बिल्डिंग्स में ट्रैकिंग रेवेन्यू के साथ एचपी यूटिलाइजेशन एनालिसिस
  • DOA स्वीकृतियों के विरुद्ध OB पूर्ति को ट्रैक करना
  • एडवांस एओआई रेंटल डिस्पर्सन एनालिसिस

Airtel Recruitment 2023 : आवश्यक ज्ञान और कौशल 

  • एमएस एक्सेल का उत्कृष्ट ज्ञान (वी-लुकअप, एच-लुकअप, पिवट टेबल, कॉन्टेनेट, ट्रिम आदि जैसे फॉर्मूले से अच्छी तरह वाकिफ होना चाहिए)
  • अच्छा विश्लेषणात्मक कौशल और तार्किक तर्क।
  • अच्छा संचार कौशल और निर्णय लेने की क्षमता।
  • एक चर कार्यभार की योजना बनाने, व्यवस्थित करने और प्रबंधित करने और सटीक परिणामों के साथ शेड्यूल पूरा करने की क्षमता।
  • उम्मीदों को प्राप्त करते हुए एक टीम के माहौल में स्वतंत्र रूप से अच्छी तरह से काम करने की क्षमता, स्व-प्रेरित और बहु-कार्य करने की क्षमता।

इस पद के लिए कैसे आवेदन करें?

यदि आप इस पद के लिए खुद को योग्य समझते हो तो आप यहां नीचे दिए गए लिंक की मदद से इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हो। आवेदन करने की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से संपन्न की जायेगी।

Apply NowClick Here

इस पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

इस पद के लिए सभी इच्छुक उम्मीदवार तारीख 21 जून 2023 तक या इस तारीख से पहले ही आवेदन कर सकते है। यदि इसके बाद कोई भी आवेदन किया जाता है तो वह स्वीकार्य नहीं होगा।

आवेदन पत्र जमा करने के लिए कितना आवेदन शुल्क लिया जाएगा?

Airtel की तरफ से इस पद की भर्ती के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नही लिया जाएगा। अतः आप निशुल्क आवेदन कर सकते हो। 



क्या हमारी यह पोस्ट आपके कुछ काम आई या इस पोस्ट में कुछ खामियां थी जिसकी वजह से यह पोस्ट आपके काम आने में असमर्थ रही , कृपया अपना सुझाव हमारे साथ comment box में अवश्य शेयर करें तथा हमारी इस वेबसाइट को सब्सक्राइब अवश्य कर लेवे जिससे हमारी वेबसाइट पर आने वाली प्रत्येक नई पोस्ट का नोटिफिकेशन सबसे पहले आपके मोबाइल या पीसी पर आ सके l

सुनील कुमार

मेरा नाम सुनील कुमार है और मैं इस ब्लॉग का लेखक हूँ| मैं इस ब्लॉग पर सभी सरकारी और प्राइवेट जॉब वैकेंसीज और सरकारी योजना के बारे में हर रोज नए अपडेट देता रहता हूँ|

Leave a Comment