PTET 2023 Correction Form | पीटीईटी 2023 फॉर्म में त्रुटी सुधार

PTET 2023 Correction Form :- पीटीईटी 2023 की दो वर्षीय बी. एड. और 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए बीएड. / बीएससी बी.एड. हेतु प्रवेश परीक्षा दिनांक 21 मई 2023 को आयोजित की गई थी तथा इसकी ऑफिशियल आंसर की 22 मई 2023 को जारी कर दी गई थी l ऑफिशियल आंसर की पर विभाग द्वारा 24 मई से 26 मई तक ऑब्जेक्शन मांगे थे l विभाग द्वारा पीटीईटी 2023 का रिजल्ट तैयार कर लिया गया है l लेकिन कुछ विधार्थीयों नेे अपने आवेदन में कुछ त्रुटी कर दी थी । विभाग द्वारा त्रुटी सुधार करने हेतु आवेदन आमत्रिंत किये है ।

PTET 2023 का Online Form Correction वेबसाइट www.ptetggtu.com पर किया जायेगा l PTET 2023 Result 10 जुन के पश्‍चात निकालने की सम्भावना है । इसके अतिरिक्त रिजल्ट चेक करने के लिए अन्य लिंक बनाई गई है जो हमारी इस पोस्ट के नीचे रिजल्ट चेक करने का ऑफिशियल लिंक प्रदान किया गया है उस लिंक के उपयोग से आप अपना रिजल्ट चैक कर सकते है l

फॉर्म में त्रुटी सुधार के लिये यहां क्लिक करें

PTET 2023 ka Result Kese Chek Kare (पीटीईटी 2023 का रिजल्‍ट कैसे चैक करें )

GOVIND GURU TRIBAL UNIVERSITY, BANSWARA द्वारा आयोजित की गयी पीटीईटी 2023 का परिणााम आप निचे दिये गये लिेंक के माध्‍यम से चैक कर सकते हैंं । Rajasthan PTET Result 2023  चैक करने के लिये विश्‍वविधालय की ऑफिसियल वेबसाईट www.ptetggtu.com का उपयोग कर स‍कते हैंं। इसके अतिरिक्‍त परिणाम चैक करने के लिये हमने आपकी सुविधा हेतु कुछ लिंक बनाये है जिसका विवरण हमारी इस पोस्‍ट में निचे किया गया है ।

Important Information for Rajasthan PTET Result 2023 (पीटीईटी 2023 रिजल्‍ट की मुख्‍य सुचना)

गोविन्‍द गुरू जनजातिय विश्‍वविधालय द्वारा आयोजित की गई पीटीईटी परिक्षा 2023 से स‍बन्धित मुख्‍य विवरण निम्‍न प्रकार से है

University NameGOVIND GURU TRIBAL UNIVERSITY, BANSWARA
Session2023-24
CourceB.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed. /B.Ed
Examination21 May 2023
Examination resultAvailabe Soon
Official Websitewww.ptetggtu.com
Article CetegoryExamination Results
Chek Your ResultClick Here

जैसे हीे गोविन्‍द गुरू जनजातिय विश्‍वविधालय द्वारा रिजल्‍ट जारी किया जाता है तो उसकी सुचना अपडेट कर दि जायेगी ।

PTET Result 2023 Link :-

Course NameResultResult Date
B.A. B.Ed.Click HereAvail Soon
B.Sc. B.Ed.Click HereAvail Soon
B.Ed.Click HereAvail Soon


क्या हमारी यह पोस्ट आपके कुछ काम आई या इस पोस्ट में कुछ खामियां थी जिसकी वजह से यह पोस्ट आपके काम आने में असमर्थ रही , कृपया अपना सुझाव हमारे साथ comment box में अवश्य शेयर करें तथा हमारी इस वेबसाइट को सब्सक्राइब अवश्य कर लेवे जिससे हमारी वेबसाइट पर आने वाली प्रत्येक नई पोस्ट का नोटिफिकेशन सबसे पहले आपके मोबाइल या पीसी पर आ सके l

सुनील कुमार

मेरा नाम सुनील कुमार है और मैं इस ब्लॉग का लेखक हूँ| मैं इस ब्लॉग पर सभी सरकारी और प्राइवेट जॉब वैकेंसीज और सरकारी योजना के बारे में हर रोज नए अपडेट देता रहता हूँ|

Leave a Comment