Winter Vacation :- भारत देश के कुछ राज्यों में दिन प्रतिदिन सर्दी बढ़ती जा रही है, जिस वजह से बच्चों को सुबह स्कूल जाने में काफी दिक्कत हो रही है। इतना ही नहीं सड़कों पर वाहन चलाने में भी लोगों को काफी परेशानी हो रही है। हाल ही में स्टूडेंट के लिए एक बड़ी अपडेट सामने आई है। बताया जा रहा है कि सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। आईए जानते हैं किस राज्य में कब से लेकर कब तक रहेंगे स्कूल बंद।
नई दिल्ली में विंटर वेकेशन को लेकर किया ऐलान
हर साल की तरह इस साल भी सर्दी बढ़ने की वजह से कुछ दिन तक स्कूलों को बंद किया जाएगा। दिल्ली की बात करें तो दिल्ली के स्कूल में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है। दिल्ली सरकार ने स्कूल में शीतकालीन छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। कहा जा रहा है कि इस बार स्कूलों की छुट्टियां 1 तारीख से शुरू होगी और 6 जनवरी तक रहेगी। 1 जनवरी से लेकर 6 जनवरी तक किसी भी स्कूल में फिजिकल कक्षाएं नहीं ली जाएंगी।
Winter Vacation से बच्चों में ख़ुशी की लहर
अगर स्कूल प्रशासन चाहे तो वह विद्यार्थियों की ऑनलाइन क्लास ले सकते हैं। 7 जनवरी को रविवार होने के कारण स्कूल बंद है। ऐसे में स्टूडेंट्स को 8 जनवरी से अपने स्कूल को दोबारा शुरू करना है। हर साल दिल्ली में विंटर वेकेशन 15 दिन का होता है। लेकिन इस बार दिवाली पर प्रदूषण ज्यादा होने की वजह से काफी दिन की छुट्टियां की गई थी ऐसे में अब कुल 15 दिन की नहीं केवल एक सप्ताह की ही छुट्टियां की जाएगी।
उत्तर प्रदेश में भी होगी 15 दिन की छुट्टियां
सभी बच्चों को विंटर वेकेशंस का बेसब्री से इंतजार रहता है। दिल्ली ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश हरियाणा में भी सभी स्कूलों में छुट्टियां की जाएगी। अगर हम उत्तर प्रदेश की बात करें तो उत्तर प्रदेश में विंटर वेकेशन 31 जनवरी से शुरू होकर 14 जनवरी तक रहेंगी। उत्तर प्रदेश की छुट्टियों को लेकर डायरेक्टर जनरल स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट द्वारा सूचना जारी कर दी गई है। 14 दिन की छुट्टी के बाद 15 जनवरी को एक बार फिर से स्कूल को शुरू किया जाएगा।
Also Read:- सारे स्कूल बंद करने के आदेश जारी विद्यार्थियों मिली खुशखबरी इतने दिनों के लिए स्कूल हुए बंद
हरियाणा में 16 जनवरी से खुलेंगे स्कूल
वहीं अगर हम हरियाणा की बात करें तो हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी तथा प्राइवेट स्कूलों में एक से 15 जनवरी तक विंटर वेकेशन की घोषणा की है। हरियाणा में 16 जनवरी को दोबारा स्कूल खोले जाएंगे। इस संबंध में प्रदेश के सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों एवं जिला मौलिक अधिकारियों एवं खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं।