Winter Vacation:- हर साल की तरह इस साल भी दिसंबर के महीने में पहाड़ों में बर्फबारी शुरू हो गई है, जिसका असर मैदानी इलाकों पर भी हो रहा है। भारत के कुछ हिस्सों में सर्दी बढ़ती जा रही है। ऐसे में स्कूल के छात्र व अभिभावकों को सर्दियों में स्कूल जाने की चिंता हो रही है। बहुत से अभिभावक तो शीतकालीन अवकाश को लेकर सर्च भी कर रहे हैं। आप सबको बता दे कि दिल्ली के शिक्षा विभाग ने सर्दियों की छुट्टियों की घोषणा कर दी है। आईए जानते हैं कब से होगी दिल्ली के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां।
कब से होगी सर्दियों की छुट्टियां
हर साल की तरह इस साल भी सर्दियों में स्कूल की छुट्टियां की जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार दिसंबर के अंत में और जनवरी में ठंड बढ़ने वाली है। इसीलिए इस बार दिल्ली के स्कूल में 1 जनवरी से लेकर 6 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए इस आदेश के अनुसार सरकारी और प्राइवेट स्कूल दोनों ही बंद किए जाएंगे। इस साल दिल्ली में प्रदूषण के कारण दिवाली पर ज्यादा दिनों की छुट्टियां की गई थी। इसीलिए सरकार का कहना है कि इस बार सर्दियों में स्कूल केवल 6 दिन ही बंद रहेंगे। अगर सर्दी ज्यादा हुई तो छुट्टियों को आगे तक बढ़ाया जा सकता है।
यूपी में कब से होगी विंटर वेकेशन
अगर हम यूपी की बात करें तो यूपी के स्कूलों में भी विंटर वेकेशन किया जाएगा, लेकिन अभी तक यूपी में विंटर वेकेशन की तारीख का कोई ऐलान नहीं हुआ है। अगर हम पिछले साल की बात करें तो पिछले साल 31 दिसंबर से लेकर 14 जनवरी तक यूपी में सभी स्कूलों को बंद किया गया था। इस आंकड़े से अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस साल भी इन्हीं दिनों में विंटर वेकेशन किया जाएगा। हालांकि अभी इस बारे में कोई भी अधिसूचना जारी नहीं हुई है।
देश के लगभग सब स्कूल में होगी Winter Vacation
गाजियाबाद के स्कूल में भी विंटर वेकेशन को लेकर अभी तक कोई सूचना जारी नहीं की गई है। लेकिन उम्मीद है कि देश के लगभग सभी स्कूलों में सर्दियों के लिए 1 जनवरी से लेकर 15 जनवरी के बीच अवकाश किया जाएगा। सर्दियों में शीत लहर चलने से और धुंध बढ़ जाने से बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी होती है। इसीलिए कहा जा रहा है कि दिसंबर के अंत में और जनवरी के शुरुआत में स्कूलों में और कॉलेज में छुट्टियां हो सकती हैं।