Special BSTC Application Form 2023 Apply Online | स्‍पेशल बीएसटीसी एडमिशन फॉर्म 2023 ऑनलाईन आवेदन

Special BSTC Application Form 2023 :– राष्ट्रीय पुनर्वास परीक्षा बोर्ड (NBER), RCI ने निर्णय लिया है कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए RCI के सभी अनुमोदित प्रमाणपत्र और डिप्लोमा स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश सीधे संबंधित प्रशिक्षण संस्थानों, विश्वविद्यालय विभाग, DEPWD के राष्ट्रीय संस्थानों द्वारा प्रदान किया जाएगा और सीआरसीएस निम्नलिखित प्रवेश कार्यक्रम और दिशानिर्देशों के अनुसार किया जाएगा । विभाग द्वारा Special BSTC 2023 ऑनलाइन आवेदन सत्र 2023-24 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 25 मई 2023 को सूचना प्रकाशित की गई थी l

Special BSTC Ke Form Kab Shuru Honge Form (स्‍पेशल बीएसटीसी के आवेदन कब शुरू होगें)

Special BSTC विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार स्पेशल बीएसटीसी के आवेदन 5 जून 2023 से 5 जुलाई 2023 तक इसके आवेदन किए जाएंगे ।

Join With Us

Social MediaLink
Whatsapp GroupJoin Now
Facebook PageJoin Now
TelegramJoin Now
YoutubeJoin Now

Special BSTC Age Limit (स्‍पेशल बीएसटीसी के लिये आयु सीमा )

स्‍पेशल बीएसटीसी के लिये विभाग द्वारा किसी भी आयु सीमा का निर्धारण नहीं किया गया है इस कॉर्स के लिये किसी भी आयु सीमा का विधार्थी अपना आवेदन कर सकता है ।

Kya Hoti Hai Special BSTC(क्‍या होती है स्‍पेशल बीएसटीसी)

स्‍पेशल बीएसटीसी सामान्‍य बीएसटीसी से कुछ भिन्‍न होती है सामान्‍य बीएसटीसी में सामान्‍या छात्रों काे पढाने का प्रशिक्षण प्राप्‍त किया जाता है जिनकी मानसिक स्थिति सही होती है बल्कि स्‍पेशल बीएसटीसी में उन छात्राें काेे पढाने हेतु प्रशिक्षण लिया जाता है जिनकी मानसिक स्थिति‍ जैसे सुनने , बोलने , देखने की अपगंता ।

Schedule of Addmission (प्रवेश कार्यक्रम प्रक्रिया)

स्‍पेशल बीएसटीसी के आवेदन फॉर्म 05 जून 2023 से शुरू होगे तथा इसके आवेदन की अन्तिम तिथी 5 जुलाई निर्धारित की गयी है । प्रवेश कार्यक्रम की सम्‍पुर्ण रूपरेखा निचे दर्शाई गयी है । प्रवेश से सबन्धित विस्तृत जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन का अध्ययन अवश्य कर लेवे ।

DetailsDate
Application Form Start Date05/06/2023
Application Form End Date05/07/2023
Online submission of final data of admitted candidates in the prescribed portal to NBER, RCI by the respective training institute06-10 July 2023

Special BSTC Apply Online ( स्‍पेशल बीएसटीसी ऑनलाईन आवेदन)

स्‍पेशल बीएसटीसी करने के लिये ऑनलाईन आवेदन 5 जून 2023 से शुरू किये जायेगें । आवेदन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर किए जाएंगे तथा आवेदन करने के लिए एक लिंक नीचे दिखाया गया है उस लिंक के माध्यम से आप अपना ऑनलाइन आवेदन निर्धारित 5 जून 2023 से 5 जुलाई 2023 के मध्य कर सकते हैं ।

DetailsLink
Official WebsiteClick Here
Application FormClick Here
NotificationClick Here

Qualification for Special BSTC (स्‍पेशल बीएसटीसी हेतू योग्‍यता)

Special BSTC Application Form 2023 प्रवेश के लिए योग्यता प्रमाण पत्र और डिप्लोमा स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए न्यूनतम प्रवेश योग्यता केंद्रीय / राज्य सरकार के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं की परीक्षा में 50% अंक होने आवश्‍यक है । हालांकि, आरक्षित श्रेणियों के लिए 12वीं परीक्षा में अंकों के प्रतिशत में छूट का राज्य/केन्द्र सरकार की नीति के अनुसार सख्ती से पालन किया जाएगा ।

योग्‍यताजानकारी
Minimum Qualification12th Pass
Minimum Marks in 12th50%

Special BSTC 2023 Apply Online (स्‍पेशल बीएसटीसी का फॉर्म कैसे भरें)

स्पेशल बीएसटीसी के ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक 5 जून 2023 से शुरू कर दिया जाएगा l स्पेशल बीएसटीसी 2023 के आवेदन संबंधित संपूर्ण जानकारी आप विभाग की वेबसाइट पर जाकर भी प्राप्त कर सकते हैं विभाग की वेबसाइट rehabcouncil.nic.in है l Special BSTC 2023 के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक नीचे दिया गया है उस लिंक से आप अपना आवेदन कर सकते हैं l



क्या हमारी यह पोस्ट आपके कुछ काम आई या इस पोस्ट में कुछ खामियां थी जिसकी वजह से यह पोस्ट आपके काम आने में असमर्थ रही , कृपया अपना सुझाव हमारे साथ comment box में अवश्य शेयर करें तथा हमारी इस वेबसाइट को सब्सक्राइब अवश्य कर लेवे जिससे हमारी वेबसाइट पर आने वाली प्रत्येक नई पोस्ट का नोटिफिकेशन सबसे पहले आपके मोबाइल या पीसी पर आ सके l

सुनील कुमार

मेरा नाम सुनील कुमार है और मैं इस ब्लॉग का लेखक हूँ| मैं इस ब्लॉग पर सभी सरकारी और प्राइवेट जॉब वैकेंसीज और सरकारी योजना के बारे में हर रोज नए अपडेट देता रहता हूँ|

Leave a Comment