Rajasthan Traffic Alert 2023 | राजस्‍थान ट्रेफिक अलर्ट 2023

Rajasthan Traffic Alert 2023 :- राजस्थान में बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में कमी लाने हेतु राज्य सरकार द्वारा एक बार फिर दिनांक 3 जून 2023 को प्रातः 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चालकों के विरुद्ध एक दिवसीय सघन अभियान चलाकर कार्यवाही की जाएगी l यह अभियान अब से पहले राजस्थान में एक बार पहले भी शुरू हुआ था यह अभियान पूर्व में 13 मई 2023 को जारी किया गया था इस दिन राजस्थान सरकार को काफी ज्यादा रेवेन्यू प्राप्त हुआ था l इस दिन पूरे राजस्थान में सभी जिलों में सभी जगह बिना हेलमेट वाले दुपहिया वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की गई थी l

Is Abhiyan Ko Chalane Ka Karan ( इस अभियान काेे चलाने का कारण )

राजस्थान में इस अभियान को चलाने के पीछे राजस्थान सरकार के कई कारण हैं जिनमें से मुख्य कारण है राजस्थान में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना I राजस्थान के प्रत्येक शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार सड़क दुर्घटनाओं में काफी ज्यादा बढ़ोतरी हो रही है जिनमें से सर्वाधिक दुर्घटना दुपहिया वाहन चालकों द्वारा होती है l दुपहिया वाहन चालकों के पास हेलमेट ने होने की वजह से इनकी मृत्यु भी हो जाती है l

Kya Hai Niyam (क्‍या है नियम)

दुपहिया वाहनों पर एक साथ में 2 से अधिक व्यक्ति यात्रा नहीं कर सकते हैं l भीड़भाड़ वाले इलाकों तथा शहरी क्षेत्रों में दुपहिया वाहनों पर बैठे हुए दोनों यात्रियों के सिर पर हेलमेट लगा हुआ होना अनिवार्य है l ग्रामीण व कम भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सिर्फ ड्राइवर के हेलमेट लगा हुआ होना अनिवार्य है l दुपहिया वाहन चालक के पास खुद का [ लर्निंग / LMV ( लाइट मोटर व्हीकल )/Heavy ] लाइसेंस होना अनिवार्य है l

Rule Todne Par Kya Fine Lagega (नियमों के उल्‍लधंन पर क्‍या मिलेगा)

दुपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट का उपयोग करना अनिवार्य होता है बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाने पर राज्य सरकार द्वारा 1000 रूपये का चालान काटा जाता है l अगर देखा जाए तो हेलमेट की राशि 700 से 1000 के बीच होती है तथा यह हमारे जीवन की रक्षा भी करता है l इसलिए दुपहिया वाहन चालकों से राज्य सरकार राजस्थान पुलिस में यातायात पुलिस की ओर से गुजारिश है कि घर से निकलते समय वाहन पर बैठने से पहले हेलमेट आवश्यक रूप से लगा लेवे , नहीं तो सड़क पर हम आपका इंतजार कर रहे हैं l

Kon Katega Challan (कौन काटेगा चालान)

राजस्थान सरकार द्वारा जारी किए गए इस द्वितीय सघन अभियान में राजस्थान पुलिस और राजस्थान यातायात पुलिस दोनों मिलकर अपना कार्यभार संभालेगी l कार्यालय महानिदेशक पुलिस जयपुर द्वारा जारी निर्देश के अनुसार प्रत्येक जिले की पुलिस को सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक प्रत्येक घंटे – घंटे में सभी काटे गए चालान की रिपोर्ट नोडल ऑफिसर के व्हाट्सएप ग्रुप में भिजवानी होगी l

Rajasthan Police (राजस्थान पुलिस)

राजस्थान पुलिस से सबन्धित समस्‍त जानकारी प्राप्‍त करने के लिये लिंक निचे दिये गये है ।

Exam ManeResult Link
Official WebsiteClick Here
Rajasthan Police RuleClick Here


क्या हमारी यह पोस्ट आपके कुछ काम आई या इस पोस्ट में कुछ खामियां थी जिसकी वजह से यह पोस्ट आपके काम आने में असमर्थ रही , कृपया अपना सुझाव हमारे साथ comment box में अवश्य शेयर करेंतथा हमारी इस वेबसाइट को सब्सक्राइब अवश्य कर लेवे जिससे हमारी वेबसाइट पर आने वाली प्रत्येक नई पोस्ट का नोटिफिकेशन सबसे पहले आपके मोबाइल या पीसी पर आ सके l

सुनील कुमार

मेरा नाम सुनील कुमार है और मैं इस ब्लॉग का लेखक हूँ| मैं इस ब्लॉग पर सभी सरकारी और प्राइवेट जॉब वैकेंसीज और सरकारी योजना के बारे में हर रोज नए अपडेट देता रहता हूँ|

Leave a Comment