Security Guard Bharti 2023 |सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती 2023

Security Guard Bharti 2023 :- गुजरात राज्य में प्राइवेट कंपनियों द्वारा सुरक्षाकर्मियों हेतु भर्ती हेतु विज्ञापन निकाला गया है l जो व्यक्ति सुरक्षा कर्मियों की भर्ती में अपना भविष्य चाहता है वह निर्धारित तिथि से पूर्व अपना आवेदन कर सकता है आवेदन करने का लिंक नीचे प्रदान किया गया है l सिक्योरिटी गार्ड भर्ती 2023 के लिए योग्य उम्मीदवार विभाग द्वारा निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र के साथ अपना आवेदन कर सकता है l इस भर्ती में चयनित होने वाले सभी कर्मचारियों को तनख्वाह / निवास /खाना कंपनी द्वारा भुगतान की जाएगी l कंपनी द्वारा यह भर्ती गुजरात के अहमदाबाद और गांधीधाम (कच्छ ) स्थानो हेतु जारी की गयी है l चयनित अभ्यर्थियों का नियुक्ति स्थल कंपनी द्वारा निर्धारित किया जायेगा l

Qualification ( योग्‍यता )

सिक्योरिटी गार्ड भर्ती 2023 में Security Guard की सीटों पर भर्ती हेतु न्‍युनतम क्षैक्षणिक योग्‍यता किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड से कक्षा 10 वीं पास रखी गयी है । सिक्योरिटी गार्ड 2023 की भर्ती में उन कैंडिडेट्स को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी जिनके पास पहले गार्ड का अनुभव है l यह भर्ती सिर्फ पुरुष कैंडिडेट के लिए है l इस भर्ती हेतु महिला कैंडीडेट्स आवेदन नहीं कर सकते हैं l

Minimun Qualification10th & Above
Height170 CM & Above

Age Limit (आयु सीमा)

सिक्योरिटी गार्ड भर्ती 2023 में Security Guard की सीटों पर विभाग द्वारा न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा का निर्धारण किया गया है । केन्‍द्र सरकार के नियमों अनुसार अधिकतम आयु सीमा में मिलने वाली छुट का विवरण नोटिफिकेशन में दिया गया है । आवेदन करने से पूर्व नोटिफिकेशन का अध्‍ययन आवश्‍यक रूप से करें ।

Minimum Age Limit21 Year
Maximum Age Limit45 Year

Post Details (पदों की जानकारी)

Vacancy NameTotal Posts
Security Guard250

Salary (तनख्वाह)

कंपनी द्वारा प्रत्येक सिक्योरिटी गार्ड कर्मचारी को प्रत्येक माह 17500 रूपये की तनख्वाह प्रदान की जाएगी तथा प्रत्येक सिक्योरिटी गार्ड कर्मचारी को रहना और खाना बिल्कुल फ्री दिया जाएगा l

DetailsSalary & Other
Per Month Salary17500/-
Residence and FoodFree by Company

Important Document (आवश्यक मुख्य दस्तावेज )

इस भर्ती हेतु अभ्यर्थी को अपना आवेदन करने के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होती है :-

  • न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज जैसे 10 वीं की अंकतालिका l
  • आधार कार्ड l
  • पैन कार्ड l
  • बैंक पासबुक l
  • अपनी नवीनतम 5 पासपोर्ट साइज फोटो l
  • कोविड वेकसीनेशन सर्टिफिकेट l

Important Date ( मुख्‍य तारीख )

सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर होने वाली भर्ती के आवेदन की अन्तिम तिथि 30 जून 2023 निर्धारित की गयी है । जो विधार्थी इस भर्ती हेतु अपना आवेदन करना चाहता है वह निर्धारित अन्तिम तिथि से पूर्व अपना आवेदन कर सकता है ।

Form Start Date01/06/2023
Form End Date30/06/2023

Form Fee (आवेदन शुल्‍क)

सिक्योरिटी गार्ड भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवारों से फॉर्म फीस का कोई भी शुल्क नहीं रखा गया है l इस भर्ती में प्रत्येक कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवार की आवेदन शुल्क राशि शून्य होगी l

CetegaryFees
All Male CandidatesNill
All Female CandidatesNill

Aawedan Kese Kare ( आवेदन कैसे करें )

सिक्योरिटी गार्ड भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवारों से फॉर्म ऑफलाइन लिए जायेंगे l सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर होने वाली भर्ती के आवेदन का लिंक निचे दिया गया है । इस लिेंक के उपयोग से आप अपना आवेदन कर सकते हैंं।

DetailsLink
Official WebsiteClick Here
Application FormClick Here
NotificationClick Here


क्या हमारी यह पोस्ट आपके कुछ काम आई या इस पोस्ट में कुछ खामियां थी जिसकी वजह से यह पोस्ट आपके काम आने में असमर्थ रही , कृपया अपना सुझाव हमारे साथ comment box में अवश्य शेयर करें तथा हमारी इस वेबसाइट को सब्सक्राइब अवश्य कर लेवे जिससे हमारी वेबसाइट पर आने वाली प्रत्येक नई पोस्ट का नोटिफिकेशन सबसे पहले आपके मोबाइल या पीसी पर आ सके l

सुनील कुमार

मेरा नाम सुनील कुमार है और मैं इस ब्लॉग का लेखक हूँ| मैं इस ब्लॉग पर सभी सरकारी और प्राइवेट जॉब वैकेंसीज और सरकारी योजना के बारे में हर रोज नए अपडेट देता रहता हूँ|

Leave a Comment