IB Junior Intelligence Officer Vacancy 2023 | जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर भर्ती 2023

IB Junior Intelligence Officer Vacancy 2023 :- Intelligence Bureau ( IB ) ने Junior Intelligence Officer के 797 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं l जो विद्यार्थी इस भर्ती हेतु अपनी योग्यता पूर्ण रखते हैं वह अपना ऑनलाइन आवेदन विभाग द्वारा जारी की गई अंतिम दिनांक से पूर्व कर सकता है l

Qualification ( योग्‍यता )

Minimum Qualification for the Candidates :- Degree/Diploma (Relevant Discipline) शैक्षणिक योग्यता से संबंधित संपूर्ण जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर जाकर देख सकते हैं l

Important Date ( मुख्‍य तारीख )

Intelligence Bureau ( IB ) के 797 पदों पर होने वाली भर्ती के आवेदन की अन्तिम तिथि 23 जून 2023 निर्धारित की गयी है । जो विधार्थी इस भर्ती हेतु अपना आवेदन करना चाहता है वह निर्धारित अन्तिम तिथि से पूर्व अपना आवेदन कर सकता है ।

Form Start Date03/06/2023
Form End Date23/06/2023
Last Date of Submiting Fees27/06/2023

APPLICATION FEE (आवेदन शुल्‍क)

Application Fees/ Intimation Charges

TypeFee
Examination Fee50/-
Recruitment Charge450/-

Age Limit (आयु सीमा )

IB Junior Intelligence Officer Vacancy 2023 में जो आयु सीमा निर्धारित की गई है जिसका विवरण नीचे दिया गया है | Age relaxation as per Govt. Rules .

Minimum Age Limit18 Year
Maximum Age Limit27 Year

Vacancy Details (खाली पदों का विवरण)

Vacancy Details
Sr. No.Post NameTotal Posts
1Junior Intelligence Officer797

How to Apply , Aawedan Kese Kare ( आवेदन कैसे करें )

Junior Intelligence Officer भर्ती के आवेदन का लिंक निचे दिया गया है । इस लिेंक के उपयोग से आप अपना आवेदन कर सकते हैंं। इस भर्ती के ऑनलाईन आवेदन फॉर्म 03 जून 2023 से शुरू होगें ।

DetailsLink
Official WebsiteClick Here
Application FormClick Here
NotificationClick Here

क्या हमारी यह पोस्ट आपके कुछ काम आई या इस पोस्ट में कुछ खामियां थी जिसकी वजह से यह पोस्ट आपके काम आने में असमर्थ रही , कृपया अपना सुझाव हमारे साथ comment box में अवश्य शेयर करें तथा हमारी इस वेबसाइट को सब्सक्राइब अवश्य कर लेवे जिससे हमारी वेबसाइट पर आने वाली प्रत्येक नई पोस्ट का नोटिफिकेशन सबसे पहले आपके मोबाइल या पीसी पर आ सके l

सुनील कुमार

मेरा नाम सुनील कुमार है और मैं इस ब्लॉग का लेखक हूँ| मैं इस ब्लॉग पर सभी सरकारी और प्राइवेट जॉब वैकेंसीज और सरकारी योजना के बारे में हर रोज नए अपडेट देता रहता हूँ|

Leave a Comment